16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood Alert: हिमाचल में बाढ़ से तबाही, सरकारी इमारतें और पुल बहे, तस्वीरों में देखिए बर्बादी का मंजर

Flood Alert: हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मची है. गुरुवार को रावी नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण कांगड़ा जिले के सुदूर बड़ा बंगाल गांव में कई सरकारी इमारतें बह गईं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 20 जून से 26 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश संबंधी गतिविधियों में कम से कम 158 लोगों की मौत हुई है. जबकि 38 लोग लापता हैं. राज्य में अब तक अचानक बाढ़ आने की 90, बादल फटने की 42 और बड़े भूस्खलन की 85 घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार राज्य को 2,623 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Flood Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर है. मानसून की भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश का भी हाल बेहाल है. गुरुवार को बारिश के कहर के बीच रावी नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण कांगड़ा जिले के सुदूर बड़ा बंगाल गांव में कई सरकारी इमारतें बह गईं. हालांकि राहत की बात यह है कि बाढ़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि एक प्राथमिक और हाई स्कूल, पंचायत घर, एक आयुर्वेदिक औषधालय और एक नागरिक आपूर्ति भंडार तेज बहाव में बह गए. नागरिक आपूर्ति भंडार में लगभग 70 क्विंटल राशन रखा था. दो पुलों के बह जाने से गांव राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है.

24081 Pti08 23 2025 000216A
Flood alert: हिमाचल में बारिश और बाढ़ से तबाही

100 से अधिक चरवाहे और मवेशी फंसे

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव के 100 से अधिक चरवाहे अपने मवेशियों के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में फंस गए हैं. यहां तक की लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांव के कई मकानों के गिरने का खतरा है. गुरुवार को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग, पंडोह के पास कांची मोड़ पर सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद अवरुद्ध हो गया. सड़क बंद हो जाने के कारण दोनों तरफ कई वाहन फंस गए. वहीं व्यास नदी का पानी इलाके में घुसने के बाद मनाली की तिब्बती कॉलोनी में फंसे करीब 130 लोगों को पुलिस ने बचा लिया. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने कांगड़ा जिले के इंदौरा में अरनी विश्वविद्यालय परिसर में फंसे 425 छात्रों और शिक्षकों को बचाया.

27081 Pti08 27 2025 000381B
Flood alert: हिमाचल में बारिश और बाढ़ से तबाही

तेज बारिश और बाढ़ से बहुत नुकसान

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक प्रदेश के 12 में से 11 जिलों में कुल 536 सड़कें बंद हैं. चंबा जिले में संचार नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है. बंद सड़कों में से 217 मंडी जबकि 167 कुल्लू जिले में हैं. एसईओसी ने बताया कि करीब 1,184 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 503 जलापूर्ति योजनाएं भी बारिश और बाढ़ के कारण बाधित हुई हैं.

27081 Pti08 27 2025 000183B 1
Flood alert: हिमाचल में बारिश और बाढ़ से तबाही

बीते 24 घंटों में कई जिलों में जोरदार बारिश

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान जोरदार बारिश दर्ज की गई.  मंडी के पंडोह में बुधवार शाम से 108 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं भरेरी में 63.8 मिलीमीटर, मंडी में 56.8 मिलीमीटर, गोहर में 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शिमला, जुब्बारहट्टी और सुंदरनगर में भी गरज-चमक के साथ भारी हुई.

28081 Pti08 28 2025 000029B
Flood alert: हिमाचल में बारिश और बाढ़ से तबाही

एसईओसी के आंकड़ों के मुताबिक 20 जून से 26 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश और बारिश संबंधी गतिविधियों में कम से कम 158 लोगों की मौत हुई है. जबकि 38 लोग लापता हैं. राज्य में अब तक अचानक बाढ़ आने की 90, बादल फटने की 42 और बड़े भूस्खलन की 85 घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार राज्य को 2,623 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. (इनपुट भाषा)

27081 Pti08 27 2025 000181A 1

Flood Alert: हिमाचल में बारिश और बाढ़ से तबाही

Also Read: Heavy Rain Alert Rajasthan: अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, बना निम्न दबाव का क्षेत्र, IMD का अलर्ट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel