Firing in Congress Leader: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर दिनदहाड़े फायरिंग की गई. कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर शुक्रवार (14 मार्च) को गोलीबारी की गई है. गोलीबारी में बंबर ठाकुर घायल हुए हैं. एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है. फिलहाल दोनों को अस्पताल में एडमिट किया गया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की.
होली खेलने के दौरान हुई फायरिंग
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपनी पत्नी को आवंटित सरकारी आवास के प्रांगण में लोगों के साथ होली खेल रहे थे. इसी समय चार लोग आये और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी है. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावर कथित तौर पर मुख्य बाजार की ओर पैदल भागे हैं.
दोनों अस्पताल में एडमिट
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद ठाकुर को इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला रेफर कर दिया गया, जबकि पीएसओ को बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया.