मुख्य बातें
Kisan Aadnolan, Farmers protest 2020 live news latest update today: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध (farmers protest) फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पहले पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) फिर उत्तर प्रदेश (UP) और मध्यप्रदेश (MP) के किसान इस विरोध में शामिल हो रहे हैं. ग्वालियर के किसानों ने एलान किया है कि आज वो दिल्ली मार्च करेंगे. हालांकि सरकार की ओर से किसान संगठनो को बातचीत के प्रस्ताव के बाद भी पिछले 6 दिनों से विरोध जारी है. दिल्ली की सीमा पर किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है. विरोध के बीच मंगलवार शाम तीन बजे से सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत भी बेनतीजा रही .अगली बैठक तीन दिसंबर को होगी.
