ED Raided Bhupesh Baghel premises: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में ईडी ने आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापा मारा. इसी बीच खबर आ रही है कि ईडी की टीम पर हमला हुआ है. रेड के बाद घर से जा र ही टीम पर रास्ते में हमले की जानकारी आ रही है. इस घटना के बाद ईडी की टीम ने FIR भी दर्ज कराया है. बात दें कि छापेमारी में करीब 33 लाख रुपए कैश बरमत किए गए हैं और कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरमत हुआ है.
शराब घोटाला मामले में ईडी ने मारा छापा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सोमवार सुबह शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग जांच के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है.
बीजेपी के खिलाफ विधानसभा में खूब हुई नारेबाजी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने दावा किया कि सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है. उमेश पटेल समेत कांग्रेस सदस्यों ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और दावा किया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रश्नकाल के महत्व का हवाला देते हुए विपक्षी सदस्यों से शून्यकाल में अपने मुद्दे उठाने को कहा, लेकिन कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते रहे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त