12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को और 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए राष्ट्रपति

President Chunav: राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे. 21 जुलाई को मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बताया कि एक सांसद के वोट का मूल्य 700 होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. डिटेल रिपोर्ट यहां पढ़ें.

President Election Date 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति चुनाव (President of India Election 2022) के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी. 29 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर पायेंगे. 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को मतगणना करायी जायेगी. उसी दिन नये राष्ट्रपति का चयन हो जायेगा.

हर राज्य में होगी ऑब्जर्वर की नियुक्ति

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने राष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के लिए बुलायी गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी राज्यों में एक सीनियर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के वोट का मूल्य 700 होगा. विधायकों के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगा.

Also Read: भारत का राष्ट्रपति चुनाव : झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बनाई जा सकती हैं भाजपा उम्मीदवार

4809 वोटर करेंगे मतदान

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में 4,809 वोटर करेंगे मतदान. वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन इस्तेमाल किया जायेगा. किसी दूसरे पेन से अगर वोट किया, तो वोट रद्द हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वोटिंग के समय 1, 2, 3 लिखकर अपनी पसंद बताना होगा. अगर 1 नहीं लिखेंगे, तो वोट रद्द हो जायेगा.

24 जुलाई को खत्म हो रहा है राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल

बता दें कि 24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान कोविड19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा. रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में 21 जुलाई को मतगणना करायी जायेगी.

Also Read: President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के मत का मूल्य 708 से घटकर 700 रह जाने के आसार

कोई पार्टी जारी नहीं कर पायेगी ह्विप

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए कोई भी पार्टी ह्विप जारी नहीं कर पायेगी. संसद और राज्य विधानसभाओं में होंगी वोटिंग. राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार 15 जून से नामांकन कर सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून होगी. 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 2 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें