10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट ने आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, नेचुरल गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए होगी ई-बिडिंग

central Cabinet ने आज East-West Metro Corridor Project को मंजूरी दी, नेचुरल गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए होगी ई-बिडिंग

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. यह प्रोजेक्ट 8,575 करोड़ का है. इससे आम लोगों को ट्रांसपोर्टेशन में मदद मिलेगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट की बैठक के बाद दी.

पीयूष गोयल ने बताया कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर प्रोजेक्ट की लंबाई 16.6 किलोमीटर है जिसमें 12 स्टेशन होंगे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से शहरी संपर्क बढ़ेगा और लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. लाखों दैनिक यात्रियों को इस प्रोजेक्ट से बहुत लाभ मिलेगा.

यह कोरिडोर दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा और इससे कोलकाता के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि इससे मेट्रो कॉरिडोर से 24 परगना और हावडा जिले में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा और करीब आठ लाख लोग रोजाना इससे सफर करेंगे हमने चार अक्टूबर को फूलबगान मेट्रो स्टेशन को चालू किया, जैसा कि हमने वादा किया था कि यह दुर्गा पूजा में शुरू हो जायेगा.

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार चाहती है कि कि भारतीय ग्राहकों को सस्ते दर पर ऊर्जा के साधन उपलब्ध कराना चाहती है. इसके लिए हम उन्हें विभिन्न स्रोतों सोलर, बायो फ्यूल, बायो गैस, सिंथेटिक गैस के जरिये ऊर्जा उपलब्ध कराना चाहते हैं.


Also Read: Nobel Prize 2020 : कैंसर के इलाज में कारगर DNA में बदलाव करने वाले जेनेटिक सीजर की खोज के लिए Emmanuelle Charpentier और Jennifer A Doudna को मिला केमेस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

फॉसेल फ्यूल पर हमारी निर्भरता कम हो रही है. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण तंत्र को पारदर्शी बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने आज एक मानकीकृत ई-बोली प्रक्रिया को मंजूरी दी. ई-बिडिंग के लिए जल्दी ही दिशानिर्देश बनाये जायेंगे

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel