12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर कांपी कश्मीर की धरती, इस साल छाठवीं बार जम्मू कश्मीर में भूकंप

जम्मू कश्मीर में मंगलवार की रात 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी.

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार की रात 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. केन्द्र ने बताया कि भूकंप मंगलवार की रात 11.32 बजे आया जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद वहां पर थोड़ी सी अफरातफरी की भी स्थिति बन गई थी.

और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि गनीमत ये थी कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इस झटके के कारण थोड़ी देर लोगों के बीच दशहत का माहौल जरूर बन गया था. आपको बता दें कि घाटी में इस साल 6 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इससे पहले कल सुबह में भी कश्मीर (Kashmir) में भूकंप के झटके महसूस किये गए. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. जबकि भूकंप का केंद्र कटरा (Katra) था

Also Read: नहीं रूक रहा भूकंप का झटका, अब मेघालय में भी कांपी धरती

अगर हम पूरे भारत की बात करें तो पूरे देश में इस साल 11 भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. कुछ ही दिनों पहले मिजोरम और मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जबकि उससे पहले हरियाणा, और दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि 15 से 16 जून के बीच जम्मू कश्मीर में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए.

भूकंप आने के बाद क्या करें

भूकंप आने के समय अगर आप अपने घर या दफ्तर में हो तो तुरंत निकल कर बाहर आ जाएं और किसी खुले मैदान पर चले जाएं. भूकंप के दौरान खुले मैदान से सुरक्षित जगह और कुछ भी नहीं है. इस दौरान घर या दफ्तर के लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल भी न करें ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. अगर आपका मकान के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रहते हैं जहां से बाहर आना मुमकिन न हो तो बिना पैनिक लिए हुए किसी मेज या फिर बेड के नीचे चले जाएं. किसी भी अफवाह वाली बातों से भी बचना बेहद जरूरी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें