13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी की जंग हार गये शहीद भगत सिंह के भतीजे, कोरोना ने ले ली जान, सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई लोगों ने जताया शोक

Bhagat Singh Nephew Died, Coronavirus, Latest Updates: देश में कोरोना से हर दिन सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. आम और खास दोनों की इस बीमारी की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहे हैं. अभय सिंह संधु का भी कोरोना से निधन हो गया है. अभय शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे थे.

Bhagat Singh Nephew Died, Coronavirus, Latest Updates: देश में कोरोना से हर दिन सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. आम और खास दोनों की इस बीमारी की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहे हैं. अभय सिंह संधु का भी कोरोना से निधन हो गया है. अभय शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद वो मोहाली के एक निजी अस्पताल भर्ती थे, जहां वो जिंदगी की जंग हार गए.

कई लोगों ने जताया शोकः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभय सिंह संधु के निधन पर शोक जताया है. वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए. कोरोनो की जटिलताओं के आगे वो हार गये.

राज्य वहन करेगी इलाज का खर्चः अभय सिंह संधु के निधन से पूरे पंजाब में दुख है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि उनके इलाज में हुए खर्च का सारा भुगतान सरकार करेगी. यह दुख की घड़ी है और पूरा राज्य पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

कई दिनों से थे अस्पताल में भर्तीः अभय सिंह संधू कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई दिनों तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन संक्रमण की अत्यधिक जटिलता के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बता दे, संधु शहीद ए आजम भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के बेटे थे.

देश में कोरोना से हो रही है रिकार्ड मौतः पूरे देश में कोरोना से रिकार्ड मौत हो रही है. संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा पूरे देश में 4 हजार की संख्या को भी पार कर रहा है. वहीं पंजाब में भी कोरोना की भयावह स्थिति है. हर दिन वहां 8 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. बीते पंजाब में 180 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई थी.

Also Read: कोरोना से ठीक होने के बाद मंडरा रहा है ब्लैक फंगस का खतरा, तेजी से फैल रहा है संक्रमण, इन राज्यों में बढ़े मामले

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel