10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी के नाम, कोविड-19 सहायता के लिए जताया आभार

PM Modi News: यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में प्रदान करेंगी.

PM Modi News: कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. यह सम्मान देने का फैसला करते हुए डोमिनिका ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई सहायता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण रही. डोमिनिका ने पीएम मोदी की इस मदद को दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने वाला कदम माना है.

यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर के बीच गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में प्रदान करेंगी. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को 70,000 एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक भेजी थी, जिससे डोमिनिका ने न सिर्फ अपने नागरिकों, बल्कि आसपास के अन्य कैरेबियाई देशों की भी सहायता की थी.

Dominica Announced To Award Its Country Highest Honor To Pm Modi
डोमिनिका ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की

डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को “सच्चा साथी” बताते हुए उन्हें अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने का फैसला किया है. सम्मान की घोषणा करते हुए डोमिनिका ने कहा कि यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के समर्थन को मान्यता देता है. वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान, पीएम मोदी द्वारा समय पर दी गई मदद के लिए डोमिनिका ने उनकी सराहना की और आभार प्रकट किया है.

इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए, पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने डोमिनिका और कैरिबियन के साथ भारत की साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट 19 से 21 नवंबर को जॉर्जटाउन, गुयाना में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जो साझा प्राथमिकताओं और नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.

इसे भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel