Delhi News: राजधानी दिल्ली से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक शख्स पर अपनी मां के साथ बलात्कार और प्रताड़ना का आरोप लगा है. पीड़िता हाल ही में सऊदी अरब से हज यात्रा करके लौटी थी.
खराब कैरेक्टर का लगाया आरोप
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 25 जुलाई को अपने 72 साल के पति और बेटी के साथ हज की यात्रा पर दुबई गई थी. इसी दौरान बेटे को कॉल आया था और मां पर खराब चरित्र का आरोप लगाया था. इस पर बेटे ने पिता से मां को तलाक देने की बात कही. आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरोज उर्फ सुहेल है, जिसकी उम्र 39 साल बताई जा रही है.
चाकू दिखाकर किया बलात्कार
पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त को जब हज करके परिवार घर लौटा तो बेटे ने मां के साथ मारपीट की. सुरक्षा के लिए मां अपनी बड़ी बेटी के घर चली गई थी. 10 दिन बाद 11 अगस्त की रात जब महिला घर लौटी, तो आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर चाकू और कैंची से धमकाकर कथित तौर पर बलात्कार किया. महिला ने शर्म और डर के कारण शुरू में किसी को नहीं बताया, लेकिन 14 अगस्त तड़के उसने फिर से हमले का शिकार होने के बाद पुलिस से संपर्क किया.
मामला दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ग्रेजुएट है, लेकिन अभी वह बेरोजगार है. वहीं उसकी मां अनपढ़ है और पति रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं.

