10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, आज से बढ़ा किराया, जानें हर दूरी का नया स्लैब

Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. 25 अगस्त 2025 से किराए की नई दरें लागू हो गई हैं. यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है. अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये हो गया है और अधिकतम किराया 64 रुपये हो गया है. इससे पहले, न्यूनतम किराया 10 रुपये था और अधिकतम किराया 60 रुपये था.

Delhi Metro Fare: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. 25 अगस्त 2025 से किराए की नई दरें लागू हो गई हैं. नए किराया संशोधित संरचना के मुताबिक, आज से दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों पर किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ा है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए की बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये तक होगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराया बढ़ोतरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए आज यानी 25 अगस्त 2025 से संशोधित किए गए हैं. वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर है.”

 

नया किराया

  •  मेट्रो में 0-2 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 10 रुपये किराया लगता था, जो अब बढ़कर 11 रुपये हो गया है.
  •  2-5 किलोमीटर दूरी तक के सफर पर 20 रुपये किराया लगता था, अब यह बढ़कर 21 रुपये हो गया है.
  •  5 से 12 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 30 रुपये किराया लगता था, वहीं अब 32 रुपये लगेगा.
  •  12 से 21 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 40 रुपये का किराया था, अब 43 रुपये लगेगा.
  •  21 से 32 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 50 रुपये लगते थे, अब 54 रुपये लगेंगे.
  •  32 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर पहले 60 रुपये किराया लगता था, वहीं अब 64 रुपये लगेगा.

स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को मिलेगी छूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किराया बढ़ोतरी के बाद भी उन यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी जो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करते हैं. इसके अलावा ऑफ-पीक घंटों—यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद—अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़े: PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel