Delhi Liquor Scam Updates : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 16 अप्रैल को तलब किया है. इसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं लगातार आ रहीं हैं. जहां भाजपा ने मामले को लेकर तंज कसा है. वहीं राजद की साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला है. केजरीवाल दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
इधर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने लिखा था कि जैसे अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक उदय होगा उन्हें CBI बुलाएगी. पिछले एक साल में संस्था का किस तरह से दुरुपयोग हुआ है. इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को अपना मतभेद भुलाकर एक स्वर में बोलना चाहिए। यह लोकतंत्र की हत्या है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले इकलौते नेता हैं अरविंद केजरीवाल
इधर आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पायी हैं.
रविवार को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है. आतिशी ने कहा कि क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं... केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे...
भाषा इनपुट के साथ