दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आप नेता मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी.
आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
मालूम है कि दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. जबकि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया के निजी सहायक से पूछताछ की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की, अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से मंगलवार को पूछताछ की.
तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने भी मंगलवार को तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की. एजेंसी ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
क्या है मामला
ऐसा आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी. बहरहाल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है. बाद में यह नीति रद्द कर दी गयी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.