Delhi Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से तेज आंधी और मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. वहीं कई स्थानों से पेड़ों के गिरने की खबरें भी आ रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी आंधी और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम के बदलते रूख के कारण इसका असर कई फ्लाइट्स पर दिख रहा है.
भारी बारिश से दिल्ली की सड़कें बनीं तालाब
शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे से दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई इलाकों में जलजमाव के कारण वाहन रेंगते नजर आए, जिससे ऑफिस जाने वालों को खासा परेशान होना पड़ा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उड़ानों की समय-सारिणी बिगड़ गई है. कई उड़ानों में देरी हुई है और कुछ को डायवर्ट भी किया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क करके ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हों.

नोएडा में तेज हवाओं ने मचाया कहर
नोएडा में भी तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबर है. इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है. तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन यातायात बाधित होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
गर्मी से राहत, लेकिन रास्ते में आफत
तेज बारिश और हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. लेकिन ऑफिस जाने वालों और सड़क पर निकलने वालों के लिए यह मौसम आफत बन गया है. मेट्रो निर्माण वाले इलाकों में जलजमाव और गड्ढों के कारण स्थिति और खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें.. लौट आया दुश्मनों का काल! भारत ने लिए फिर से तैयार हुआ ये हेलिकॉप्टर
यह भी पढ़ें.. Rain Alert : आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग का आया अलर्ट

