29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Chhath Puja : दिल्ली में छठ पूजा पर 10 नवंबर को होगी सार्वजनिक छुट्टी

दिल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा तब की गयी जब डीडीएमए ने यमुना नदी को छोड़कर चुने हुए सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति दे दी.

महापर्व छठ पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस साल 10 नवंबर को छठ पूजा का पहला अर्घ्य भगवान भास्कर को दिया जायेगा. एएनआई न्यूज के अनुसार दिल्ली सरकार ने कहा कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है इसलिए इस वर्ष 10 नवंबर को अवकाश रहेगा.

दिल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा तब की गयी जब डीडीएमए ने यमुना नदी को छोड़कर चुने हुए सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति दे दी. डीडीएमए ने पहले कोरोना वायरस के कारण सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में मांग को देखते हुए अनुमति दे दी गयी.

भाजपा ने दिल्ली सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को पत्र लिखकर कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत छठ मनाने की इजाजत दिये जाने की मांग की थी.

Also Read: Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े के हाथों से ले लिए गए आर्यन खान समेत 6 केस, दिल्ली की टीमें करेंगी जांच

छठ बिहार-झारखंड का प्रमुख त्योहार है जो चार दिनों तक चलता है. इसमें सूर्य को दो बार अर्घ्य दिया जाता है. आठ तारीख को नहाय खाय के साथ यह त्योहार शुरू होगा और 11 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह त्योहार समाप्त होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें