16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अल फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता रद्द

Delhi Bomb Blast: दिल्ली विस्फोट मामले को लेकर अल फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने विश्वविद्यालय की सदस्यता को रद्द कर दिया है. लाल किले के नजदीक सोमवार 10 नवंबर को हुए विस्फोट के मामले में विश्वविद्यालय जांच के घेरे में है.

Delhi Bomb Blast: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ईडी और अन्य एजेंसियों को अल फलाह विश्वविद्यालय में धन के लेन-देन की जांच करने को कहा है. इसके साथ ही सरकार विश्वविद्यालय के सभी रिकॉर्ड का फॉरेंसिक ऑडिट भी कराएगी.

अल-फलाह विश्वविद्यालय को NAAC से नोटिस

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रमाणपत्र प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में एनएएसी ने कहा कि उसने पाया है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, ‘‘जो न तो मान्यता प्राप्त है और न ही उसने एनएएसी द्वारा मान्यता के लिए आवेदन किया है’’, ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया है कि ‘‘अल-फलाह विश्वविद्यालय अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का एक प्रयास है, जो परिसर में तीन कॉलेज चला रहा है – अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से नैक द्वारा ग्रेड ए), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से) और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से नैक द्वारा ग्रेड ए).’’

नैक ने विश्वविद्यालय से मांगा स्पष्टीकरण

नैक ने विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट तथा अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध या वितरित दस्तावेजों से उसकी झूठी मान्यता संबंधी विवरण हटाए. नोटिस में कहा गया है कि अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की मान्यता 2018 में समाप्त हो गई थी, जबकि अल फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की मान्यता 2016 में समाप्त हो गई थी. इसमें कहा गया, ‘‘ दोनों महाविद्यालयों की मान्यता समाप्त हो गई है. दोनों महाविद्यालयों ने अब तक नैक की नई मूल्यांकन और मान्यता प्रक्रिया के लिए स्वेच्छा से आवेदन नहीं किया है.’’

हरियाणा सरकार ने अल फलाह को दिया था विश्वविद्यालय का दर्जा

वेबसाइट के मुताबिक संस्थान की शुरुआत 1997 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी. वर्ष 2013 में, अल फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज को नैक से ‘ए’-श्रेणी की मान्यता प्राप्त हुई. 2014 में, हरियाणा सरकार ने इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया. अल फलाह चिकित्सा महाविद्यालय भी इसी विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत

सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए एक उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना एक ‘‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’’ के भंडाफोड़ के कुछ ही घंटों बाद हुई. गिरफ्तार लोगों में अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े तीन चिकित्सक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Blast: अमित शाह का ऐलान, दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो दुनिया याद रखेगी

Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके पर आपत्तिजनक पोस्ट मामला, असम सरकार की बड़ी कार्रवाई, 17 लोग गिरफ्तार

Delhi Bomb Blast CCTV Footage: आतंकवादी उमर का सामने आया नया वीडियो, दिल्ली में घुसते हुए और रामलीला मैदान के पास सीसीटीवी में कैद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel