Delhi Bomb Blast CCTV Footage: पहले सीसीटीवी फुटेज में आतंकी डॉ उमर नबी को आई 20 कार से बदरपुर सीमा से दिल्ली में प्रवेश करते देखा गया. उमर नबी बदरपुर टोल में रुकता है और टोल चुकाता है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उस दौरान डॉ उमर मास्क पहने हुए था, हालांकि उसके बावजूद उसका चेहरा साफ नजर आ रहा है. फुटेज में कार की पिछली सीट पर एक बड़ा बैग रखा हुआ दिख रहा है.
रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते आतंकी उमर सीसीटीवी में कैद
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार 10 नवंबर की शाम को हुए विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मुख्य संदिग्ध डॉ उमर नबी रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उमर को एक संकरी गली में सीधे चलते हुए देखा जा सकता है, फिर वह अपना सिर दाईं ओर मोड़ता है – जिस क्षण कैमरा उसका चेहरा रिकार्ड करता है – और फिर वह आगे बढ़ता है.
विस्फोट करने से कुछ समय पहले वह मस्जिद में गया था
जांचकर्ताओं का मानना है कि विस्फोट करने से कुछ समय पहले वह मस्जिद में गया होगा. दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास शाम 6:52 बजे एक हुंडई आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. विस्फोट का प्रभाव इतना भीषण था कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में क्षत-विक्षत शव और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा था.
उमर पर ही विस्फोटकों से लदी कार चलाने का संदेह
अधिकारियों ने बताया कि उमर को घटना वाले दिन दिल्ली में रिकॉर्ड की गई कई सीसीटीवी क्लिप में देखा गया था. उमर पर ही विस्फोटकों से लदी कार चलाने का संदेह है. लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल से प्राप्त एक विशेष फुटेज में वह दोपहर 3:19 बजे प्रवेश करते और शाम 6:28 बजे बाहर निकलते हुए दिखाया गया है.

