Delhi AQI: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. ITO का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसमें नजर आ रहा है कि सुबह पानी का छिड़काव किया जा रहा है, यहां घने स्मॉग को कम करने की कोशिश की जा रही है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. देखें वीडियो.
VIDEO | Delhi: Morning visuals from ITO show water sprinklers in action as authorities attempt to tame the thick smog enveloping the area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
CPCB data indicates the AQI has crossed the 400 mark, placing it in the ‘severe’ category.#DelhiAirQuality #AirPollution #ITO
(Full video… pic.twitter.com/VPIfdb8H3w
सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. इसके बाद 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ माना जाता है. वहीं 401 से 500 को गंभीर’ माना जाता है. देखें सीपीसीबी के चार्ट की तस्वीर तो रविवार शाम की है. इस वक्त एक्यूआई 391 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली, एक्यूआई 391 दर्ज; इंडिया गेट पर जोरदार प्रदर्शन

