दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ बचपन में घर पर ही यौन शोषण की घटना हो चुकी है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, उनके साथ उनके पिता ने ही यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया था.
मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी : स्वाती मालीवाल
स्वाती मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती व्यक्त करते हुए कहा, जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. वह मुझे मारते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. जब वो घर आते थे, तो मैं डरकर छिप जाती थी और पूरी रात यह योजना बताती थी कि कैसे महिलाओं को उनका हक दिलाया जाए.
जापानी महिला के साथ होली के दिन छेड़छाड़, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करेगी DCW
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ पुरुष एक जापानी महिला को होली का रंग लगा रहे थे, वह परेशान महसूस कर रही थी, छेड़छाड़ कर रही थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी. वे लोग नहीं रुके. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. उन लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें जेल के पीछे रखा जाना चाहिए.
होली पर एक जापानी महिला को परेशान करने एवं जबर्दस्ती स्पर्श करने को लेकर पुलिस ने तीन को पकड़ा
दिल्ली में होली पर एक जापानी महिला को कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से परेशान किये जाने और उसे जबर्दस्ती स्पर्श करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक विदेशी को रंग लगा रहे हैं और वह विदेशी महिला असहज जान पड़ती है. उसमें यह भी दिख रहा है कि एक व्यक्ति उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है। वह ‘बाय बाय’ कहती हुई सुनी जा सकती है. पुलिस के अनुसार यह वीडियो होली का है और इसे पहाडगंज में शूट किया गया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही लड़की जापानी पर्यटक है, जो पहाड़गंज में ठहरी थी और शुक्रवार को वह बांग्लादेश चली गयी.