ePaper

Cyclone Tracker : अभी कहां है चक्रवाती तूफान दित्वा, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

30 Nov, 2025 9:27 am
विज्ञापन
Cyclone Ditwah current Location

चक्रवाती तूफान दित्वा का ताजा अपडेट (Photo: IMD)

Cyclone Tracker : तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात दित्वा की वजह से तटीय इलाकों और कावेरी डेल्टा के जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 28 बचाव दल की तैनाती की गई है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दिया गया ताजा अपडेट.

विज्ञापन

Cyclone Tracker : मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दित्वा पिछले 6 घंटों में लगभग उत्तर दिशा की ओर 7 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ा. रविवार यानी 30 नवंबर 2025 की सुबह 5:30 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु–पुदुचेरी तट के पास केंद्रित रहा. इसका केंद्र अक्षांश 11.1° उत्तर और देशांतर 80.6° पूर्व पर था. यह कारैकल से 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, वेदरनैयम से 120 किमी उत्तरपूर्व, पुदुचेरी से 130 किमी दक्षिणपूर्व, जाफना से 170 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 220 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था. मैप में देखें अभी कहां तक पहुंचा है तूफान.

विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इसके उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु–पुदुचेरी तट के समानांतर चलने की संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते समय यह तूफान रविवार दोपहर और शाम तक तमिलनाडु–पुदुचेरी तट से क्रमशः लगभग 70 किमी और 30 किमी की न्यूनतम दूरी पर रहेगा.

यह भी पढ़ें : Cyclone Ditwah Tracker : तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान दित्वा, वीडियो आया सामने

कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तटीय श्रीलंका और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात दित्वा के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक तमिलनाडु में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 2 दिसंबर तक बारिश जारी रहने की आशंका व्यक्त की गई है. 1 दिसंबर को तेलंगाना में भी भारी बारिश हो सकती है. 30 नवंबर को तटीय तमिलनाडु में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें