ePaper

Cyclone Alert: 48 घंटे भारी बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, तूफान दित्वा मचा सकता है तबाही!

30 Nov, 2025 8:56 pm
विज्ञापन
Cyclone Alert

Cyclone Alert

Cyclone Alert: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के ऊपर चक्रवाती तूफान दित्वा का पांव पसार चुका है. तूफान के कारण 30 नवंबर और 1 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश समेत कई और जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 1 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

विज्ञापन

Cyclone Alert: तूफान दित्वा की भारतीय तटों पर दस्तक हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि तूफान के कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवा चल सकती है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण 30 नवंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

कई इलाकों में दिखेगा चक्रवात दित्वा का असर

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित चक्रवात दित्वा के कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बीते छह घंटों के दौरान यह चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ा है और उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास 11.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.6 डिग्री पूर्वी देशांतर पर केंद्रित है. तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में और बारिश होने की संभावना है. चक्रवात के तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा के साथ-साथ आगे बढ़ते रहने और तट से 30 से 70 किलोमीटर दूर रहने तथा आंध्र प्रदेश में बारिश बढ़ने की संभावना है.

तूफानी हवा की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. रायलसीमा में भी सोमवार को ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि एक-दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

तमिलनाडु में गरज चमक के साथ बारिश

उत्तरी तमिलनाडु में गरज, बिजली और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कुछ इलाकों में भारी से बहुत ज्यादा भारी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिणी तमिलनाडु में गरज, बिजली और 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं, 1 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast: ठंड से ठिठुर रहा आधा भारत, मौसम लेगा फिर करवट, इन राज्यों में हाड़ कंपाने वाली बढ़ेगी सर्दी

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें