मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कहा कि उनकी मां की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले अभिनेता के कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि अभिनेता और उनका पूरा परिवार भी इस जांच से गुजरा और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई लेकिन उनकी मां की जांच रिपोर्ट तब नहीं आई थी.
आमिर ने ट्वीट किया कि अब वह चिंतामुक्त हो गए हैं क्योंकि उनकी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभिनेता ने प्रार्थनाओं और शुभेच्छाओं के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. अभिनेता ने मंगलवार को भी एक बयान जारी करके कहा था कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Posted By - pankaj kumar pathak