11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic : कोरोना ने ली चार महीने की बच्ची की जान, केरल में वायरस से तीसरी मौत

coronavirus pandemic : केरल के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित चार महीने की एक बच्ची की शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

coronavirus pandemic : केरल के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित चार महीने की एक बच्ची की शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. बच्ची जन्म के समय से ही हृदय रोग से जूझ रही थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी और किसी शिशु की पहली मौत है. इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया था.

Also Read: Panchayati raj day 2020: ‘संकल्प शक्ति से कोरोना को जरूर करेंगे परास्त’, PM MODI ने दिया ‘दो गज दूरी’ का संदेश

मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ की समस्या को लेकर दो अन्य अस्पतालों में इलाज के बाद बच्ची को 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्ची की शुक्रवार सुबह छह बजे मौत हो गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि डॉक्टरों ने बच्ची के जीवन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किये. बच्ची का परिवार मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास पाय्यानाड से है.

उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जानकारी जो हमें मिली है कि उसके संपर्क में कुछ लोग आए हैं. मंत्री ने कहा कि बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए कोविड​​-19 मामलों के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. राज्य में गुरुवार तक कोविड​​-19 के कुल 129 सक्रिय मामले हैं. बच्ची के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है. मल्लपुरम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सकीना के ने कहा कि बच्चे को जन्म से ही सांस की समस्या जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं और उसे निकटवर्ती मंजेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्ची की हालत अधिक बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में और फिर बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Also Read: स्वामित्व योजनाः बैंकों से ले सकेंगे ऑनलाइन लोन, गांव की मैपिंग ड्रोन से, जानें इसके बारे में विस्तार से
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई; संक्रमण के मामले 23,077 हुए

देश में शुक्रवार को कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गयी और संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. एक मरीज विदेश चला गया था. आपको बता दें कि केरल में अबतक कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें