29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Panchayati raj day 2020: ‘संकल्प शक्ति से कोरोना को जरूर करेंगे परास्त’, PM MODI ने दिया ‘दो गज दूरी’ का मंत्र

national panchayati raj day 2020, PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से शुक्रवार को बात की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत का मजबूत होना बहुत जरूरी है तभी देश का विकास संभव है. वर्तमान संकट ने हमें सिखाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा. जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें.

लाइव अपडेट

लापरवाही न करे..

अंत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं सभी पंचायत प्रतिनिधि को सुनूं लेकिन वक्त की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पाया. मैंने जितनी भी लोगों की बातें सुनी उसमें आपकी बात भी समाहित हैं. यदि आपने अपनी पंचायत में कुछ अच्छा या नया काम किया हो तो मुझे लिखकर भेजें...इससे मुझे खुशी होगी. इस बीच हमें यह याद रखना हैं कि कोई एक भी आदमी लापरवाही न करे..नहीं तो यह आपकी पंचायत के लिए नुकसानदायक हैं. अपने पंचायत की सफाई रखना आपकी जिम्मेदारी है. किसी को कोई समस्या आएगी होगी तो आपके पास आएगा क्योंकि आप पंचायत प्रतिनिधि हो. उसकी समस्या का निदान करना आपकी जिम्मेदारी है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि य‍ह जरूरी नहीं कि आप मस्क से ही अपने चेहरे को ढंके...किसी भी कपड़े से आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. हमें कोरोना महामारी से लड़ना होगा. इसमें आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था कि खान पान को लेकर कई तरह की बातें होती रहती है और अफवाह उड़ती है. आप समझदारी से काम लें और पंचायत में जागरूकता फैलाएं. हम कुछ औषधी से काढा बनाकर पीते हैं. प्राणायाम करते हैं. यह रोग दूर नहीं भगाते हैं बल्कि यह रोग से लड़ने में आपकी मदद करते हैं. आरोग्य सेतू एप आप अपने मोबाइल पर लोड करें. ये आपके बॉडीगार्ड का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हम संकल्प शक्ति से कोरोना को जरूर परास्त करेंगे.

बिहू को लेकर लोग नाराज होंगे...हमारा त्योहार बिगाड़ दिया

असम के कचर जिले ग्राम पंचायत के छोटादूधपाटिल के प्रतिनिधि ने कहा कि आपके द्वारा किया गया लॉकडाउन देशहित में है. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि असम में बिहू को लेकर लोग नाराज होंगे...हमारा त्योहार बिगाड़ दिया...लॉकडाउन कर दिया. इसपर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि लोग जान रहे हैं कि यह उनकी भलाई के लिए है. हमने लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आपको जरूर करना चाहिए. सफाई पर ध्यान देना चाहिए. इसपर पीएम मोदी ने कहा आपको बधाई आप अच्छा काम कर रहे हैं.

मेदनकरवाड़ी पंचायत का हाल

महाराष्‍ट्र के पुणे (मेदनकरवाड़ी पंचायत) की प्रतिनिधि प्रियंका ने कहा कि हमने पूरे गांव को सेनिटाइज किया है. हम पंचायत की महिलाओं को मास्क बनाने में लगाया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हमारे पंचायत में अच्छी तरह से किया जा रहा है. हम लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करने का काम कर रहे हैं. महिलाओं को हमने सेनिटाइज नैपकिन दिया है. प्र‍ियंका की बात सुनकर पीएम मोदी ने कहा कि आपकी पंचायत के लोग लॉकडाउन से ऊब नहीं गये..इसपर प्रियंका ने जवाब दिया किया नहीं...वे जानते हैं ये उनकी सुरक्षा के लिए ही किया गया है.

पंजाब के एक पंचायत का हाल

पंजाब की एक पंचायत प्रतिधिति पल्लवी ठाकुर ने बताया कि हमारी राज्य की सरकारों ने सुरक्षा का खास ख्‍याल रखा है. उन्होंने पंचायत को ध्‍यान में रखते हुए किसानों के लिए नियम बनाए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का हम पालन कर रहे हैं और सफाई का ध्‍यान रख रहे हैं. पल्लवी की बातें सुनकर पीएम मोदी प्रसन्न हुए. पीएम मोदी ने बताया कि हमें किसानों को समझाना होगा कि यूरिया का उपयोग हमें कम करना होगा. 20 थैली के बदले हम पांच का ही उपयोग करेंगे. इससे पैसा भी बचेगा और धरती भी.

उत्तर प्रदेश की बस्ती के एक पंचायत का हाल

उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे पंचायत में लॉकडाउन का पूरा पालन हो रहा है. केंद्र सरकार की योजना का पूरा लाभ पंचायत के लोगों को दिया जा रहा है. कोरोना का कोई इलाज नहीं निकला है इसलिए सुरक्षा ही इसका बचाव है. हम पंचायत के लोग खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की अपनी अलग है ही आदत है. जब आप बाहर निकलकर उसे लेने जाते हैं तो वह आपके साथ घर आ जाता है. इसलिए आप घर पर ही रहें.

बिहार के जहानाबाद जिले के धनरई पंचायत का हाल

बिहार के जहानाबाद जिले के धनरई पंचायत के प्रतिनिधि अजय यादव ने बताया किया हमने लॉकडाउन का पूरा पालन अबतक किया है और आगे भी करेंगे. हमने अपने पंचायत में सफाई का पूरा ध्‍यान दिया है और लोगों को सफाई का संदेश भी घर घर जाकर दिया है. हमने एक स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है जिसमें सभी सुविधा दी गयी है. पंचायत के लोगों को बिना काम के घूमने नहीं दिया जा रहा है. बाहर से लोग आना जाना चाहते हैं लेकिन हमने उन्हें समझाया कि आप बाहर ही रहें जहां हैं वहीं...वे समझ गये.

कर्नाटक के एक पंचायत का हाल

कर्नाटक के एक पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे पंचायत में कोई कोरोना मरीज नहीं है. पंचायत में लोगों कोरोना से संबंधित जानकारी दी जा रही है. हमारे पंचायत में लॉकडाउन का पूरा पालन हो रहा है. किसी को अनावश्‍यक घूमने नहीं दिया जा रहा है. जो लोग हमारे पंचायत में बाहर से आये हैं उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है. उनके लिए हर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. पंचायत के लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है. किसानों को नुकसान नहीं हो इसके लिए अलग बाजार की व्यवस्था की गयी है. उनकी बातें सुनकर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी.

जम्मू कश्‍मीर का हाल जाना पीएम ने

कोरोना काल में गांवों में क्या हो रहा है ये मैं पता लगाता रहता हूं. आज मैं पंचायतों से बात करूंगा क्योंकि लोग सुनना चाहते हैं कि आप कैसे कोरोना से टक्कर ले रहे हैं. खासकर शहर के लोग आपको सुनना चाहते हैं. जम्मू कश्‍मीर के नरवाल से पंचासत प्रतिनिधि ने पीएम मोदी को बताया कि हमारे गांव में लॉकडाउन का पालन अच्छी तरह हो रहा है. हमारे ब्लॉक में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव केस आया. हमने जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री थी उनको क्वारेंटाइन किया. हमारे क्षेत्र में कोरोना का प्रसार थमा है. हम लोगों को जागरुक करने का काम किया है. उनकी बात सुनकर पीएम मोदी प्रसन्न हुए और कहा की पूरे जम्मू-कश्‍मीर को आपसे सीखना चाहिए.

दो गज दूरी का संदेश

कभी कभी मुझे लगता है कि जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा जीवन में कष्‍ट का आना होता है. यदि आप प्रोटेक्ट में हैं तो आपकी क्षमता का पता नहीं चलता है. कोरोना संकट में हमारे गांव के लोगों ने दिखा दिया कि वे कितने सक्षम हैं. आपने कोई बड़े संस्थान में शिक्षा प्राप्त नहीं की लेकिन आपने ये अद्भुत काम कर दिखाया है. इसके लिए मैं आपको प्रणाम करता हूं...आपने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि कैसे जीवन में आये कष्‍ट को दूर किया जाता है. दो गज दूरी का संदेश आपने पूरी दुनिया को दिया है. ऐसा करके आप कोरोना को दूर भगा रहे हैं. यह आपका ही मिाल है कि पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि भारत अच्छी तरह कोरोना से लड़ रहा है.

कोरोना ने हमें आत्मनिर्भर बनना सिखाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारे लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी की है. लेकिन इसने हमें यह भी सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा.उन्होंने कहा कि हमें जिला से लेकर देश स्तर तक खुद को आत्म निर्भर बनाना होगा. इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आज देश में सवा लाख लोगों तक ब्रांडबैंड पहुंच चुका है. देश में मोबाइल फोन बन रहा है. गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हम आज दो बड़े प्रोजेक्ट को शुरू कर रहे हैं. इसमें से एक है ई ग्राम स्वराज. लोकतंत्र की सफलता के लिए पंचायत का मजबूत होना जरूरी है.

ई ग्राम स्वराज पोर्टल का पीएम मोदी ने किया उद्‌घाटन

पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करने वाले हैं, इससे पहले उन्होंने ई ग्राम स्वराज पोर्टल का बटन दबाकर उद्‌घाटन किया. उनके संबोधन से पहले ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दीं और बताया कि पंचायतों को मदद की राशि तिगुनी कर दी गयी है. उन्होंने पंचायतों के कार्यों की जानकारी भी दी.

गांवों में कोरोना जैसी महामारी से निबट सकेंगे

पंचायती राज व्यवस्था से ही हम गांवों में कोरोना जैसी महामारी से निबट सकेंगे. आज भी हमारा सारा सिस्टम इसकी रोकथाम में लगा है. पंचायत भवनों को बेहतर क्वारेंटाइन सेंटर बना कर हम इसके फैलाव को रोक सकते हैं. निकट भविष्य में बेरोजगारी की मार भी हम सरकारी योजनाओं से दूर कर सकेंगे. मनरेगा से रोजगार दे सकेंगे. ये बातें मुखिया तोपचांची सह अध्यक्ष मुखिया संघ झारखंड विकास कुमार महतो ने कही है.

लॉकडाउन के दौरान हमारे मुखिया, सरपंच, ग्राम प्रधान गांव के बाहर के लोगों की पहचान कर सकते हैं

नोवेल कोरोना वायरस महामारी के दौर में भारत जैसे देश में पंचायती राज संस्थानों की बड़ी अहमियत हो गयी है. क्योंकि हमारे देश में 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. औद्योगिक क्षेत्रों में काम करनेवाले कामगार और प्रवासी मजदूर इस बीमारी से प्रभावित हैं, भी हमारे गांवों से ही आते हैं. इस लॉकडाउन के दौरान हमारे मुखिया, सरपंच, ग्राम प्रधान गांव के बाहर के लोगों की पहचान कर सकते हैं. लॉकडाउन के अनुपालन से लेकर होम क्वारेंटाइन व सार्वजनिक खाद्य वितरण के संचालन में इनकी भूमिका अहम हो सकती है. अफवाहों से बचने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में भी इनकी उल्लेखनीय भूमिका होगी. इस समय में इस व्यवस्था का बखूबी उपयोग सरकार कर सकती है और कर भी रही है. सर्ड के पूर्व निदेशक आरपी सिंह ने ये बात कही.

पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका हमारे देश मे अहम

पूरा देश आज पंचायती राज दिवस मना रहा है. इधर, भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में है. इस संकट की घड़ी में लोगों को महामारी से बचाने, उसके फैलाव को रोकने, लोगों तक जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने, अफवाहों से बचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका हमारे देश मे अहम हो जाती है. सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने में हमारी पंचायती राज सिस्टम कैसे कारगर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें