17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: देश में कोरोना से पहली बार एक दिन में 2 मौत, मुंबई और पटना में मरीज की जान गई, अब तक 6 मौतें

देश में कोरोनावायरस की स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है. आज पहली बार एक दिन में दो मौतों का मामला सामने आया. पहले मुंबई में 63 साल के एक मरीज ने दम तोड़ा तो फिर उसके बाद पटना के एम्स में भर्ती एक शख्स की मौत की खबर सामने आई.

देश में कोरोनावायरस (COVID-19) की स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है. आज पहली बार एक दिन में दो मौतों का मामला सामने आया. पहले मुंबई में 63 साल के एक मरीज ने दम तोड़ा तो फिर उसके बाद पटना के एम्स में भर्ती एक शख्स की मौत की खबर सामने आई. इन दो मौतों के साथ देश में मौतों का आंकड़ा छह तक पहुंच गया है. मुंबई में आज दूसरी मौत दर्ज हुई है. इससे पहले 16 मार्च को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक शख्स की मौत हुई थी.

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि इसके संक्रमण से बचने के लिए आज देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. राजस्थान के बाद पंजाब में लॉकडाउन हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के देशभर में अब तक 326 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार पार कर गया है.

बिहार में पहली मौत

पटना एम्स में मुंगेर निवासी एक मरीज, जो किडनी रोग का इलाज कराने आया था. दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती हुआ था. एम्स के चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध कोरोना मरीज मान कर आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज कर रहे थे, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मरीज की मौत के घंटों बाद जब उसकी रिपोर्ट पटना के आरएमआरआई से एम्स पहुंची, तब पता चला कि किडनी रोग ग्रस्त मरीज की मौत कोरोना से ही हुई है. सोर्स बताते हैं कि मुंगेर निवासी किडनी रोगग्रस्त मरीज 38 वर्षीय सैफ अली की मौत कोरोना से हो गयी. वह कतर से बिहार लौटा था. कोरोना रोग की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके परिजन डेड़ बॉडी लेकर अपने गांव चले गये.

मुंबई में दूसरी मौत, सबसे ज्यादा मामला भी

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में रविवार को जान गंवाने वाले शख्स को तबीयत बिगड़ने पर 19 मार्च को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग की परेशानी भी थी. 19 मार्च से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और 21 मार्च की रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि शनिवार से ही उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की आज मौत हुई है उसका ट्रेवल हिस्ट्री में किसी भी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले 16 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि जिस शख्स की मौत 16 मार्च को हुई थी, उनका परिवार दुबई से मुंबई वापस आया था. इस परिवार के अन्य सदस्यों (पति-पत्नी और उनकी बेटी) का अब भी कस्तूरबा गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इनके संपर्क में आने पर एक टैक्सी ड्राइवर भी कोरोना की चपेट में आ गया. महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें