लाइव अपडेट
दिल्ली में कोरोना के 961 नये मामले, 1186 हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से कंट्रोल में आ रहा है. पिछले 24 घंटे में 961 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 1186 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 24 घंटे में 15 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1,37,677 मामले हो गए हैं, जिनमें 1,23,317 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4004 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 10,356 है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 561 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 703 हो गई है.
अरुणाचल में संक्रमण के 83 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए जिनमें 14 सुरक्षाकर्मी और सात स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज
ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 34,913 हुई, 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हुई.
तेलंगाना में कल 1891 नए कोविड 19 मामले सामने आए
तेलंगाना में कल 1891 नए कोविड 19 मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,677 हो गई है. राज्य में 18547 सक्रिय मामले और 47,590 रिकवरी मामले हैं. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 540 है.
कल एक दिन में ही कोरोना के 4,63,172 सैंपल टेस्ट किए गए
कल एक दिन में ही कोरोना के 4,63,172 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 1,98,21,831 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,50,724 हो गई
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 54,736 मामले सामने आए हैं और 853 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,50,724 हो गई है, जिसमें 5,67,730 एक्टिव केस, 11,45,630 ठीक /डिस्चार्ज / माइग्रेट और 37,364 मौतें शामिल हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 54,736 नये मामले सामने आये, 853 संक्रमितों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 54,736 नये मामले सामने आये हैं जबकि 853 संक्रमितों की मौत हुई है.
15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए
15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले महीने इस महामारी से देश में 19,111 लोग की मौत हुई है जो अभी तक संक्रमण से सामने आये मौत के कुल 36,511 मामलों का 52.34 प्रतिशत है.
11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,262 नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,262 नए मामले सामने आए और 1,051 मौतें हुईं. ये लगातार पांचवा दिन है जब अमेरिका में कोरोना वायरस के 60,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. AFP न्यूज़ एजेंसी ने यह खबर दी है.
भारत में कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को 17 लाख के पार हो गए, जिनमें से 11.1 लाख मरीज यानी लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं. 15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं.
आगरा में कोरोना वायरस के 37 नए मरीज मिले
आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मरीज सामने आये. जिला प्रशासन के अनुसार इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 1841 हो गयी. फिलहाल जिले में 283 का उपचार चल रहा है जबकि कुल 1458 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पंजाब में कोविड-19 के 944 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 944 नये मामले सामने आये और इससे 19 अन्य मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या एवं संक्रमितों की संख्या क्रमश: 405 एवं 17,063 हो गयी.
झारखंड में कोरोना के कुल 12104 केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12104 पहुंच गया है. चार संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 114 हो गयी है.
अब तक मिले सर्वाधिक 3521 नये संक्रमित
बिहार में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नये कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाये गये हैं. पटना जिले में 594 नये संक्रमित पाये गये हैं अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गयी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नये मामले
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सेना के एक जवान सहित 70 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,635 हो गयी है.
फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 7,000 पहुंची
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य अधिकारियों के के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 179 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 7,000 पहुंच गई.
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली 12वें स्थान पर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के उपचार करा रहे रोगियों की संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी का स्थान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 12वां है. हालांकि लोगों को अब भी बहुत सतर्कता बरतनी होगी और उन्हें सामाजिक दूरी तथा हाथ साफ करने के नियमों का पालन करना चाहिए.
हरियाणा में कोरोना वायरस से सात और मौतें; संक्रमण के 793 नये मामले सामने आए
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात और मौतें हुईं जबकि संक्रमण के 793 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 35,758 तक पहुंच गई.
झारखंड के पूर्व मंत्री सी पी सिंह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर लौटे
झारखंड के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद शनिवार को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से छुट्टी दे दी गयी और वह देर रात्रि अपने आवास पहुंच गये.
Posted By : Amitabh Kumar