7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू विमान सेवाएं आज से शुरू मगर बदल गया सफर का अंदाज, जानें- कोरोना काल में क्या आया बदलाव

कोरोना संकट की वजह से देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चौथे चरण में आज से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की गई है. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में हवाई यात्रा आज से शुरू हो गई है. कोरोना संकट के दौरान कई नियम बदले गए हैं. इस कारण विमान में सफर का अंदाज ही बदल गया.

कोरोना संकट की वजह से देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चौथे चरण में आज से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की गई है. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में हवाई यात्रा आज से शुरू हो गई है. कोरोना संकट के दौरान कई नियम बदले गए हैं. यात्रियों के लिए भी नये नियमों के साथ सफर का ये पहला अनुभव है.

Also Read: SC : एयरलाइंस कंपनियों को लगा झटका- 10 दिन बाद मिडिल सीट नहीं कर पाएंगे बुक

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रांची और पटना सहित कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. कोरोना संकट ने हर किसी को नया अनुभव दिया है. उशी में आज नया अध्याय जुड़ा हवाई यात्रा का. करीब दो महीने बाद सरकार ने घरेलू हवाई सेवा शुरू करने का फैसला लिया है.

Also Read: घरेलू उड़ान शुरू होने के पहले ही दिन 80 फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने कहा- ऐसे तो…..
क्या क्या आया बदलाव

फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई. सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए जिसे पहनकर वह फ्लाइट में बैठे. विमान के क्रू मेंबर्स और एयरहोस्टेस पीपीई किट पहन कर सवार हुए. विमान में पेपर/मैगजीन ले जाने की इजाजत नहीं है. इसके साथ ही विमानों में एयरलाइन कंपनियों द्वारा खान-पान की सुविधा बंद हो गया. यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी हो गया.

दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 4:45 पर पुणे के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई. जबकि मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 6:45 पर पहली फ्लाइट पटना के लिए रवाना हुई .करीब दो महीने के बाद अब जब घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं तो उनके टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट पर अब नए नियमों के साथ कई सारी व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर दो मीटर की दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य है.

इसके अलावा हवाई यात्रा के संबंध में राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने देश के कई हवाई अड्डों से तस्वीरें जारी की हैं, इसके अलावा फ्लाईट के अंदर से भी तस्वीरें आई हैं, दिखाया गया है कि कैसे इस सफर की शुरुआत की गयी है.


रद्द हुईं कई उड़ानें

घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के पहले ही दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 190 टेक आफ और 190 लैंडिंग का अनुमान जताया था, लेकिन अब 118 विमानें लैंडिंग और 125 टेक आफ करेंगी. 82 विमानों को रद्द कर दिया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत वजह बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel