19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak Updates: धारावी में कोरोना के 38 नये मामले, अब तक 1771 लोग हो चुके हैं संक्रमित

Coronavirus News Updates, bihar, jharkhand, uttar pradesh, west bengal: अनलॉक-1 (UNLOCK-1) में सरकार ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी. इधर देश में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों में रिकार्ड बढोतरी के बाद मृतकों की संख्या 5,000 से ज्यादा और संक्रमित लोगों की संख्या 1.82 लाख हो गयी. वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से जुडी देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

धारावी में कोरोना के 38 नये मामले, अब तक 1771 लोग हो चुके हैं संक्रमित

मुंबई के धारावी इलाके में आज 38 नये COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आये. जिसमें कुल पॉजिटिव केस 1771 हैं. जबकि 71 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने दी है.

दिल्‍ली में कोरोना के 1295 नये मामले और 13 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या 19844 हुई

दिल्ली में आज कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 1295 नये मामले भी सामने आये. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19844 हो गई और 473 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी दिल्ली सरकार ने दी.

मणिपुर में कोरोना वायरस के 5 नये मामले, अबतक 71 लोग हुए संक्रमित

मणिुपर में 24 घंटे में कोरोना के 5 नये मामले सामने आये, जिससे राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 71 हो गयी. इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 60 है.

असम में आज कोरोना के 56 नये मामल, संक्रमितों की कुल संख्या 1,272 हुई

असम में आज कोरोना वायरस के 56 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,272 है, इसमें 163 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 1,102 सक्रिय मामले और 4 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी.

दो महीने बाद सऊदी अरब और यरुशलम में खोली गई मस्जिदें

सऊदी अरब में दो महीने बाद रविवार को हजारों मस्जिदें पुनः खोल दी गईं लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए श्रद्धालुओं को दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. मक्का में इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल जनता के लिए बंद था. मध्य मार्च में बंद की गई यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद को भी खोल दिया गया है.

52 वर्षीय पुलिस कर्मी का आज निधन

कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए एक 52 वर्षीय पुलिस कर्मी का आज निधन हो गया. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिया है वो पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला है, इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं. दिल्ली सरकार के पास कोई टैक्स नहीं आ रहे हैं, केंद्र सरकार से वैसे भी दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है.

कोविड-19 के खिलाफ टीका विकसित करने वाली परियोजना का हिस्सा बनीं भारतीय मूल की वैज्ञानिक

कोरोना वायरस से रक्षा करने वाले टीके की खोज करने की परियोजना पर काम कर रही ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम का हिस्सा भारतीय मूल की एक वैज्ञानिक ने कहा कि वह इस मानवीय उद्देश्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करती हैं जिसके नतीजों से दुनिया की उम्मीदें जुड़ी हैं. कोलकाता में जन्मी चंद्रबाली दत्ता विश्वविद्यालय के जेन्नेर इंस्टीट्यूट में क्लीनिकल बायोमैन्चुफैक्चरिंग फैसिलिटी में काम करती हैं जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सीएचएडीओएक्स1 एनसीओवी-19 नाम के टीके के मानवीय परीक्षण का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का चौथा मामला आया

दिल्ली से हाल ही में अरुणाचल प्रदेश लौटे 12 वर्षीय छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर चार हो गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह लड़का एक बस से छात्रों के एक समूह के साथ 25 मई को राज्य में लौटा था और उसे कोरेंटिन किया गया था.

मंत्री की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है. मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम एक निजी प्रयोगशाला से मिली अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोविड-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,486 पर पहुंची, अब तक 132 मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप कायम है. जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 55 नये मामलों की पुष्टि हुई और इस महामारी के मरीजों की तादाद 3,431 से बढ़कर 3,486 हो गयी है.

ओडिशा में कोरोना वायरस के 129 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,948 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,380 मामले सामने आए हैं और 193 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,380 मामले सामने आए हैं और 193 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,82,143 है, जिनमें 89,995 सक्रिय मामले, 86,984 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 5,164 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार सुबह दी है.

तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया

तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया है कि सूबे में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा. सभी ज़िलों को 8 ज़ोन में बांटा जाएगा. आवाजाही के लिए ई-पास जरूरी नहीं है. कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और थिरुवल्लूर ज़िले के 7 ज़ोन और चेन्नई के 8 ज़ोन में सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित है. आईटी कंपनियां और आईटी-सक्षम सेवाएं 20% कर्मचारियों (अधिकतम 40 व्यक्तियों) के साथ काम कर सकती हैं.

डोडा में सब्जी और फल विक्रेताओं का कोरोना वायरस टेस्ट

जम्मू-कश्मीर के डोडा में ज़िला प्रशासन सब्जी और फल विक्रेताओं के कोरोना वायरस टेस्ट करा रहा है, इस दौरान कुल 51 लोग टेस्ट कराने पहुंचे. इस संबंध में जिला विकास आयुक्त(DDC) डॉ.सागर डी डूफोडे ने बताया कि हम सब्जी विक्रेता, दूध वालों के रैंडम सैंपल ले रहे हैं, ताकि देख पाएं कि कहीं वायरस का फैलाव तो नहीं है.

गुजरात में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,940 नये मामले, 99 और मरीजों की मौत हुई

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,940 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में मामलों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 99 और रोगियों की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 2,197 तक पहुंच गई. दिनभर में 1,084 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 28,081 मरीज वायरस के संक्रमण से स्वस्थ चुके हैं.

बिहार में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंची

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 21 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उस प्रवासी मजदूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसकी कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में मृत्यु हो गई थी, जब वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था. इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 21 तक पहुंच गया.

झारखंड में मिले 72 नये संक्रमित

झारखंड में शनिवार को 72 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गयी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने की. शनिवार को जमशेदपुर में 43, धनबाद में 13, हजारीबाग में चार,सिमडेगा में चार, गढ़वा व खूंटी में दो-दो, पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व पलामू में एक-एक संक्रमित मिले हैं. बताया गया कि जमशेदपुर में एक साथ 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कोरेंटिन में थे.

Unlock 1/Lockdown 5 : कल से धीरे-धीरे खुलेगा देश, कहां-कितनी छूट जानें पूरा ब्योरा

हिमाचल में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आये

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 18 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 18 नये मामलों में से हमीरपुर में छह, कांगड़ा जिले में पांच, ऊना में चार और सोलन में तीन मामले सामने आए हैं. अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 314 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें