22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थमती दिख रही कोरोना की दूसरी लहर, नये संक्रमितों की संख्या में आयी कमी, रिकवरी रेट भी बढ़ा

Coronavirus, Latest Updates,Lockdown, Recovery Rate, UP, Bihar, Jharkhand, News Cases: लगता है देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे धीरे शांत होने लगी है. संक्रमितों के नये मामलों की संख्या भी कम हो रही है. मौत के आंकड़े भी कुछ कम हुए है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ी है. कुल मिलाकर कहे तो भारत में स्थिति में सुधार है.

Coronavirus, Latest Updates,Lockdown, Recovery Rate, UP, Bihar, Jharkhand, News Cases: लगता है देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे धीरे शांत होने लगी है. संक्रमितों के नये मामलों की संख्या भी कम हो रही है. मौत के आंकड़े भी कुछ कम हुए है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ी है. कुल मिलाकर कहे तो भारत में स्थिति में सुधार है. बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 20 फीसदी की कमी आई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों में भी कमी आई है. हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में अभी कोई खास कमी नहीं आई है.

संक्रमण की दर में आयी कमीः स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आई है. बता दे बीते सप्ताह कोरोना की संक्रमण दर करीब 22 फीसदी थी तो इस सप्ताह घटकर 20 फीसदी रह गई है. यानी इन एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की दर में करीब 2 फीसदी की कमी आई है.

तेजी से हो रहा है लोगों का वैक्सीनेशनः स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कुल 18,21,99,668 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. बीते दिन 18-44 साल के 5,58,477 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है. 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल के लोगों को 48,21,550 डोज लगाई गई हैं.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार में थोड़ा ब्रेक लगा है. फिलहाल 10 से 11 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामले 1 लाख से अधिक हैं. वहीं, जबकि 8 राज्यों में कोरोना के पचास हजार से एक लाख के बीच मामले है. लेकिन इस राज्यों में भी रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं.

Posted by; Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel