21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: टूटे कोरोना के सारे रिकार्ड, यहां फिर से लॉकडाउन लगाया गया

Coronavirus in India,lockdown : कोरोना वायरस का संक्रमण भारत (covid 19 in india) में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना मरीजों के रिकार्ड रोज टूट रहे हैं. पूरे महीने के दुखद सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस महामारी के रिकार्ड 13,856 मामले दर्ज किये गए जबकि चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच सकारात्मक खबर भी आयी है. जी हां, स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार हो चुका है.

Coronavirus in India,lockdown : कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना मरीजों के रिकार्ड रोज टूट रहे हैं. पूरे महीने के दुखद सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस (covid 19 in india) महामारी के रिकार्ड 13,856 मामले दर्ज किये गए जबकि चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच सकारात्मक खबर भी आयी है. जी हां, स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार हो चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो अब 2,04,710 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,63,248 सक्रिय मामले हैं. अभी तक 53 . 79 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में संक्रमण का तेजी से फैलना रही है. उत्तर प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को रिकार्ड मामले दर्ज किये गए. केरल में दूसरी बार एक दिन में सौ से ज्यादा मामले सामने आये. यहां 30 जनवरी को देश का पहला कोरोना वायरस मरीज पाया गया था.

केंद्र ने राज्यों से कर्नाटक का अनुसरण करने को कहा

केंद्र ने राज्यों से कर्नाटक का अनुसरण करने को कहा है जहां बेहतर प्रबंधन के लिये कोरोना वायरस मामलों के संपर्क का पता लगाने की व्यापक कोशिश और व्यक्तिगत या फोन आधारित सर्वे घर घर में कराया जा रहा है. इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत के दवा नियामक ने वायरल की दवा फेविपिराविर के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. कोरोना महामारी के मद्देनजर आपात स्थिति और चिकित्सा जरूरतों को देखते हुए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया के तहत घरेलू फर्म ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को फेविपिराविर (200 एमजी) टेबलेट बनाने की अनुमति दे दी है. सूत्रों के अनुसार इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में हल्के से सामान्य मामलों में किया जायेगा.

Also Read: Rajya Sabha election 2020 Results: 19 सीटों में 7 BJP को और 4 Congress को, देखिए चुनाव परिणाम विस्तार से
चेन्नई और उसके आसपास के चार जिलों में 12 दिवसीय लॉकडाउन शुरू

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेन्नई और उसके आसपास के तीन जिलों में शुक्रवार से 12 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया. तमिलनाडु में चेन्नई के अलावा जिन तीन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है उनमें कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर शामिल हैं. इस दौरान इन जिलों में पुलिस लॉकडाउन के उल्लंघन का पता लगाने के लिये ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही उसने गश्त भी बढ़ा दी है. लॉकडाउन के पहले दिन चेन्नई में मुख्य सड़कों और गलियों में वीरानगी देखी गई. पुलिस ने मुख्य चौराहों पर अवरोधक लगा रखे हैं और मुक्त आवाजाही रोकने के लिये कई मार्गों को बंद कर रखा है. इसके अलावा सब्जियों समेत विभिन्न आवश्यक वस्तुएं बेच रहीं दुकानों को भी दोपहर दो बजे तक ही खोलने की अनुमति है. लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों से निजी वाहन, ऑटो और टैक्सियां भी नदारद रहीं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें