12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India : सेकेंड पीक पर अविलंब नियंत्रण जरूरी,पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर चेताया

PM Narendra Modi meeting CMs | Modi on Coronavirus update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि हमें कोरोना के बढ़ते मामलों को अविलंब रोकना होगा. हमें इस उभरते सेकेंड पीक को बढ़ने नहीं दे सकते हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को अविलंब रोकने की जरूरत

  • जनता को पैनिक मोड में लाने से बचना होगा

  • लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि हमें कोरोना के बढ़ते मामलों को अविलंब रोकना होगा. हमें इस उभरते सेकेंड पीक को बढ़ने नहीं दे सकते हैं.

इसके लिए जरूरी है कि आवश्यक कदम उठाये जायें, सख्ती की जाये, लेकिन इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है और उन्हें इस परेशानी से बचाना होगा.

Also Read: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया हमला – चुनाव तो सद्दाम हुसैन और गद्दाफी ने भी जीता था, प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बड़ी बात
कोरोना के साथ जंग में अब लापरवाही के लिए जगह नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हमें ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं.

हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत जरूरी है.

Also Read: नीता अंबानी को BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, RIL ने कहा- खबर फर्जी, नहीं मिला कोई निमंत्रण
वैक्सीन की एक्सपायरी डेट का खास ध्यान रखना होगा

प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि जो वैक्सीन पहले बनी है उसका प्रयोग पहले हो. एक्सपायरी डेट का ध्यान हमें खास कर रखना होगा. साथ ही हमें यह कोशिश करनी होगी कि जिन इलाकों में टीकाकरण कम हुआ है वहां इसे बढ़ाया जाये, ताकि कोरोना वायरस पर लगाम कसी जा सके.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें