11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in india live Update: WHO ने कहा कई वैक्सीन फेज 3 के ट्रॉयल में, लेकिन अभी दवा तैयार नहीं

Coronavirus in india, covid-19 Case in india: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. इससे पहले रविवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया. उनका कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था. इधर, अमिताभ बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिये गए हैं. हालांकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन अब भी अस्पताल में ही हैं. भारत में अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मामले प्रति दिन 50 हज़ार से ज़्यादा आ रहे हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

लाइव अपडेट

WHO ने कहा कई वैक्सीन फेज 3 के ट्रॉयल में, लेकिन अभी दवा तैयार नहीं

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जेनरल डॉ ट्रेडरॉस ने कहा कि दुनिया में कई वैक्सीन ट्रॉयल के तीसरे फेज में पहुंच गये हैं, लेकिन अभी कोई भी वैक्सीन लोगों को देने के लिए तैयार नहीं है और ना ही जल्दी इसकी कोई उम्मीद दिखती है. दुनिया भर में केस 17.5 मिलियन हो चुके हैं. 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कांग्रेस नेता आर प्रसन्न कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये

कर्नाटक के कांग्रेस नेता आर प्रसन्न कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वे पार्टी के कार्यक्रम में बंगलुरू गये थे. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं हैं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हए सेल्फ कोरेंटिन

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सेल्फ आइशोलेशन में चले गए हैं. दो दिन पहले शनिवार को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना, अपने परिवार और पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था. राहत की बात है कि सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना जांच की रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई है.

दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 6.92 लाख के पार

चीन से निकले कोरोना वायरस से चीन में भले ही संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा एक लाख नहीं पहुंचा हो लेकिन दुनिया के 25 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार करते हुए 48 लाख तक पहुंच गई. दुनियाभर के आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित तीन देशों में हैं. जिनमें अमेरिका, ब्राजील और भारत शामिल हैं. दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 82 लाख 34 हजार 936 पहुंच गई है. इनमें से 6 लाख 92 हजार 794 लोगों की मौत हो चुकी है.

पी. चिदंबरम के बेट कार्ति निकले कोरोना पॉजिटिव

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने अभी कोरोना टेस्ट कराया. मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने मुझे होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी है.मैं उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करूंगा जो हाल ही में मेरे साथ संपर्क में आए हैं.

दो करोड़ से ज्यादा जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को बताया कि देश में 2 अगस्त तक दो करोड़ 2 लाख 2 हजार 858 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 81 हजार 27 सैंपल की जांच की गई.

Coronavirus Vaccine: भारत में सीरम- ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी

देश में कोरोना...18 लाख पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दरमियान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है.

24 घंटे में कोरोना वायरस के 52,972 नए केस, 771 मौतें

भारत में कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी

डीसीजीआई ने कोविड-19 के लिए ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल को मंज़ूरी दे दी है.अधिकारी ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ट्रायल के आंकड़ों को देखते हुए समिति ने इसे मंज़ूरी देने की सिफ़ारिश की थी. उन्होंने कहा कि अध्ययन के अनुसार प्रत्येक मरीज़ को चार हफ़्ते के भीतर दो खुराकें (पहली खुराक 1 दिन पर और दूसरी खुराक 29 दिन पर) दी जाएंगी जिसके बाद सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने देश में ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप की है, जिसे कोविशिल्ड नाम दिया गया है.

त्रिपुरा में कोरोना से दो दिन के नवजात की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण त्रिपुरा में दो दिन पहले ही जन्मे बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसकी मां को संक्रमित पाया गया था. जिसके कारण दो दिन पहले जन्मे बच्चे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. जिसके बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई है.

सीएम येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के मनिपाल हॉस्पिटल के हवाले से ख़बर दी है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 77 वर्षीय येदियुरप्पा भी मनिपाल हॉस्पिटल में ही भर्ती हुए हैं. अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उन पर करीब से नजर रखी जा रही है.

क्या अब पूरी कैबिनेट कराएगी कोरोना टेस्ट?

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वो पिछली कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. ये बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर हुई थी, जहां नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा, लेकिन उनके सभी कैबिनेट सहयोगी (जो बैठक में शामिल थे) कोरोना टेस्ट होगा या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है. इधर, रविवार रात को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी मिली है.

ये नेता भी कोरोना संक्रमण के शिकार

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी रविवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुरोहित को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पिछले महीने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल के मंत्री चेतन चौहान, राजेंद्र प्रताप सिंह और धरम सिंह सैनी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. पिछले हफ़्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए

देश में जारी कोरोना के कहर के बीच कई नेताओं के पॉजिटव होने की खबरें आ रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बाद रविवार रात साढ़े 11 बजे कर्नाटक में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा कि वो भी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि हालत ठीक है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से कोरेंटिन होने का अनुरोध किया है, जो मेरे संपर्क में आए हैं. बाद में वे भी लोग अपना कोरोना का टेस्‍ट करा लें.

Coronavirus in Bihar: बिहार में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, अब तक 322 की मौत

ज़्यादा संक्रमण वाले टॉप-5 देश

अमेरिका-4,665,013

ब्राज़ील-2,707,877

भारत-1,750,723

रूस-849,277

दक्षिण अफ़्रीका-511,485

दुनिया भर में एक करोड़ 70 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़ दुनिया भर में अब कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1,79,65,567 हो गई है. वहीं, संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 6,87,072 लोगों की मौत हो गई है. संक्रमण मामलों की संख्या में अमरीका, ब्राज़ील और भारत सबसे ऊपर बने हुए हैं.

स्वतंत्र देव सिंह

स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें