12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: 11 दिन में 22 फीसदी बढ़ा कोरोना, 1.60 लाख संक्रमित, डरा रही है वैज्ञानिकों की ये भविष्यवाणी

Coronavirus in India: भारत ने बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आये. वहीं कोरोना से 327 लोगों की मौत हुई. जबकि, कोरोना से 40,863 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गये हैं. देश में कोरोना का दैनिक सकारात्मकता दर 10.21 फीसदी है.

Coronavirus in India: भारत ने बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आये. वहीं कोरोना से 327 लोगों की मौत हुई. जबकि, कोरोना से 40,863 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गये हैं. देश में कोरोना का दैनिक सकारात्मकता (Positivity Rate) दर 10.21 फीसदी है. वहीं सक्रिय मामले की संख्या 5,90,611 है. वहीं, अब देश में कोरोना संक्रमण से 4,83,790 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. कुछ ही दिन पहले जहां कोरोना के मामले सात हजार के करीब थे, वो अब करीब 1.60 लाख के पास पहुंच गये हैं. देश में महज 11 दिन में ही कोरोना के दैनिक मामलों में 22 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वहीं, संक्रमित होने वाले लोगों की दर नौ फीसदी को पार कर गयी है.

देश में नये साल के पहले दिन कोरोना के 22,775 मामले सामने आये थे, जिसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है. दो जनवरी को 27,553, तीन जनवरी को 33,750, चार जनवरी को 37,379, पांच जनवरी को 58,097, छह जनवरी को 90,928, सात जनवरी को 1,17,100 और आठ जनवरी को 1,41, 986 मामले दर्ज किये गये हैं. विश्व में अब तक कुल 30 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

दिल्ली में शनिवार को 20,181 नये मामले दर्ज किये गये. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,434 नये मामले सामने आये हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,318 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान पांच लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. बता दें कि दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आये थे. दश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18,802 नये मामले दर्ज किये गये हैं.

वैज्ञानिकों का अनुमान, 10 लाख केस मिलेंगे रोजाना: भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय सांख्यिकी संस्थ बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने कहा है कि ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले जनवरी के तीसरे और चौथे हफ्ते में सबसे अधिक होंगे और फिर मार्च की शुरुआत होते-होते कम होने लगेंगे. संस्था ने कहा है कि रोजाना तीन लाख, छह लाख या फिर 10 लाख तक मामले सामने आ सकते हैं. अगर यह माना जाये कि 30% आबादी ही कोविड के खिलाफ ज्यादा कमजोर है या आसानी से चपेट में आ सकती है.

Also Read: Coronavirus Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक सप्ताह में हालत भयावह, 58 हजार से ज्यादा नये मामले

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें