10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले केजरीवाल- दिल्ली में कोरोना से मरने वालों में से 82% लोग 50 साल से अधिक उम्र के

Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 82% लोग 50 साल से अधिक उम्र के थे. यहां बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कही है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 82% लोग 50 साल से अधिक उम्र के थे. यहां बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 7,000 के करीब मामले हैं इनमें से 1,500 मामले अस्पतालों में हैं. 75% के करीब मामलों में या तो कोरोना के लक्षण नहीं हैं या फिर हल्के लक्षण हैं. ऐसे लोगों को हमने घर पर आइसोलेट करने का इंतजाम किया है.

आगे केजरीवाल ने कहा कि कल हमने आदेश जारी कर कई सारे निजी अस्पतालों से एंबुलेंस मांगी हैं. एंबुलेंस निजी अस्पतालों में तो काम करेंगी हीं, लेकिन अगर उनको कोई फोन जाता है तो उनको सरकारी ड्यूटी भी करनी होगी. उम्मीद है कि इससे एंबुलेंस की दिक्कत अब खत्म होगी. उन्होंने कहा कि हम कोरोना वॉरियर्स को स्पेशल सुविधा दे रहे हैं साथ दिल्ली के बाहर फंसे हुए लोगों को वापस जाने का इंतजाम कर रहे हैं.

Also Read: पीओके पर पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का बयान, सेना तैयार है, समय आने पर होगी कार्रवाई
दिल्ली में कोरोना वायरस ने पांच और जाने लीं, संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब

दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हुई हैं और 381 नए मामले सामने आए हैं. सरकार ने रविवार को बताया कि नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है. सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आठ मई की आधी रात से नौ मई की मध्य रात्रि के बीच कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. दिल्ली में 2,069 रोगी ठीक हो गए है जबकि 4,781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

Also Read: Samudra Setu Mission : झारखंड के दो यात्री सहित मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर नौसैन्य जहाज पहुंचा कोच्चि
देश का हाल

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वस्थ होने की दर करीब 30.75 प्रतिशत है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें