9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर हम सावधानी नहीं बरतेंगे और मनमानी करेंगे, तो कोरोना चरम पर पहुंच सकता : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है, तो हम कोरोना को चरम पर पहुंचने से रोक सकते हैं. लेकिन अगर हम जरूरी सावधानी नहीं बरतेंगे कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चरम पर पहुंचने की संभावना बनी रहेगी.

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है, तो हम कोरोना को चरम पर पहुंचने से रोक सकते हैं. लेकिन अगर हम जरूरी सावधानी नहीं बरतेंगे कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चरम पर पहुंचने की संभावना बनी रहेगी.

उन्होंने कहा कि देश के 216 जिलों में कोरोना कोई मरीज नहीं मिला है. वहीं 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. हालांकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3390 मरीज सामने आये हैं. उक्त जानकारी हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी. देश में अबतक कुल 56342 लोग इस संक्रमण के शिकार हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे के 5231 कोच को कोविड केयर सेंटर में बदला जायेगा. इसके लिए रेलवे ने 250 स्टेशनों की पहचान कर ली है. इसमें वैसे मरीजों को रखा जायेगा जिनमें संक्रमण कम या बहुत कम होगा. यहीं पर इन मरीजों का उपचार होगा.

Also Read: भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के आंकड़ों को देखकर राज्यों को एक नयी सूची रेड जोन, आरेंज जोन और ग्रीन जोन की भेजी जायेगी. देश के 29 जिलों में पिछले 21 दिन में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, वहीं 36 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं 46 जिलों में पिछले सात दिनों से कोई मामला नहीं आया है.

गृह मंत्रालय ने दी श्रमिक स्पेशल ट्रेन की जानकारी

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने देश में 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी है. इन ट्रेन के जरिये 2.5 लाख लोग अपने घर जा रहे हैं. सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए यह प्रयास कर रही है. बिहार, यूपी और झारखंड के हजारों मरीज अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं और आगे भी यह क्रम जारी है.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel