Corona Vaccine : भारत समेत पूरी दुनिया के लोग बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. भारत भी उन देशों में शुमार है जो कोरोना की वैक्सीन बना रहे हैं. भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. इन सब बातों को सुनकर अगर आप यह सोच रहें हैं कि कोरोना की वैक्सीन बनने के बाद आप उसे लगवाएंगे तो हो सकता है कि आपको टीका न लगे. सरकार ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन पर बड़ा बयान दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उसने कभी नहीं कहा है कि पूरी जनसंख्या को टीका लगाया जाएगा सिर्फ उतनी ही आबादी का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूट जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि उसने कभी नहीं कहा है कि पूरी जनसंख्या को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए हम 16 से 18 महीने के भीतर इस वैक्सीन को तैयार कर रहे हैं.
राजेश भूषण ने आगे कहा कि देश में 11 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 7.15% था और 1 दिसंबर को ये 6.69% हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि आज भी विश्व के बड़े देशों में भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मामले सबसे कम हैं. अनेक ऐसे देश हैं जहां पर भारत से प्रति दस लाख लोगों पर आठ गुना तक ज़्यादा मामले हैं.