37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Corona Vaccination in India: 12 से 14 साल की उम्र के 50 लाख से अधिक बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली खुराक

Corona Vaccination in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.

Corona Vaccination in India विश्व के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे मामलों के बीच भारत में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की एक और उपलब्धि सामने आई है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन (COVID19 Vaccine) की पहली खुराक दी गई है.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साक्षा किया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है, हमारे युवा योद्धाओं पर बहुत गर्व है. बता दें कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Vaccination Drive for Kids) शुरू हुआ है. अभी तक 14 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था. 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. 3 जनवरी 2022 से शुरू हुए इस फेज में बच्चों को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, 12 से 14 साल के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) लगाई जा रही है.


वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने रचा इतिहास

भारत में वैक्सीनेशन अभियान का आंकड़ा 181.56 करोड़ डोज को पार कर गया है. भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि सिर्फ 14 महीनों में प्राप्त की है. दुनिया के किसी भी देश में वैक्सीनेशन अभियान को इतनी तेजी से अंजाम नहीं दिया गया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health minister Mansukh Mandaviya) ने कहा है कि यह सभी के प्रयास की शक्ति का सार्थक नतीजा है कि हम यह कामयाबी हासिल कर सके. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जन-भागीदारी की भावना से संचालित, भारत की टीकाकरण यात्रा असाधारण रही है और यह सबका प्रयास का सार्थक प्रतिमान है.

Also Read: Uttarakhand CM Oath Ceremony: पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार बने सीएम, PM मोदी बने शपथ ग्रहण के साक्षी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें