36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘कांग्रेस ने अपना बब्बर शेर खो दिया’, राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल गांधी

Congress spokesperson, Rajeev Tyagi, passes away, due to cardiac arrest कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब होने के बाद गंभीर हालत में उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब होने के बाद गंभीर हालत में उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इधर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर शोक जताया है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, श्री राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. त्यागी एक कट्टर कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त थे.

राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा, कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया, राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है. राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.

राजीव त्यागी एक तेज-तर्रार नेता के रूप में जाना जाता था. वो हमेशा मजबूती के साथ टीवी चर्चा में अपनी पार्टी का पक्ष रखते थे. उनके निधन पर भाजपा के प्रवक्ता संदिप पात्रा ने लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्‍यागी हमारे साथ नहीं हैं. उन्होंने आगे लिखा आज 5 बजे हम दोनों ने साथ में टीपी में डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणों में स्थान देना.

मालूम हो त्यागी के निधन की जानकारी कांग्रेस के सचिव (संचार) डॉ विनीत पूनिया ने दी. उन्होंने ट्वीट किया, बेहद दुखद – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजीव त्यागी जी नहीं रहे. उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना.

त्यागी का आखिरी ट्वीट

राजीव त्यागी ने निधन से पहले ट्वीट कर बताया था कि वो शाम 5 बजे एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने लिखा था कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा. शाम को 5 बजे वे आजतक पर टीवी डिबेट में शामिल भी हुए थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें