भाजपा को जल्दी ही करारा जवाब मिलेगा, हम भाजपा से ही सीख रहे हैं कि कैसे जवाब देना है. यह बयान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिया है, वे भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को आज के दौर का मीर जाफर कहने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
सरकार की आलोचना देश पर हमला नहीं
पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार की आलोचना करना देश की आलोचना नहीं है. सरकार को यह बात समझनी चाहिए. बहस लोकतंत्र को कमजोर नहीं करती बल्कि उसे मजबूत करती है. राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना की है, देश की नहीं.
सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही
सरकार विपक्ष के सवालों से बचने के लिए यह नाटक कर रही है. उन्हें चिंता है कि राहुल गांधी पीएम से अदाणी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछ सकते हैं. अभी तक जेपीसी जांच नहीं हुई है, इसलिए सत्तापक्ष इतना ड्रामा कर रहा है.
संबित पात्रा ने किया राहुल गांधी पर तीखा हमला
गौरतलब है कि आज संबित पात्रा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था और उन्हें आज के दौर का मीर जाफर कहा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं और लोकतंत्र के तथाकथित रखवाले देशों से कहते हैं कि आप चुप क्यों है, हमारे देश में लोकतंत्र खतरे में है. आप आइए और हमारे देश में लोकतंत्र को बचाइए और मुझे नेता बनाइए. जैसे शहजादा ईस्ट इंडिया कंपनी से मिल गया था उसी तरह राहुल गांधी विदेशी ताकतों को निमंत्रण दे रहे हैं कि आप आइए और हमारे देश के आतंरिक मामलों में दखल दीजिए.
राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत जब से हुई है, राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिये बयान पर हंगामा जारी है और सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. कांग्रेस का कहना है कि सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसपर वे माफी मांगें, सरकार सिर्फ अदाणी के मामले से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी का मुद्दा उठा रही है.