छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 फरवरी को कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होगा. इस सेशन का नाम 'हाथ से हाथ जोड़ो' होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया, अधिवेशन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस यह सत्र आगामी 2024 चुनाव की भी तैयारी है.
कांग्रेस अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर होगी चर्चा
कांग्रेस पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण अधिवेशन होगा. इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी तथा नयी कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस का पिछला पूर्ण अधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था.
कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा : वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि रायपुर में होने वाला पार्टी का तीन दिवसीय 85वां पूर्ण अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, भाजपा देश में केवल झूठ फैला रही है.