15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress 85th Preliminary Session: कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन 26 फरवरी को, सेशन का नाम ‘हाथ से हाथ जोड़ो’

कांग्रेस पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण अधिवेशन होगा. इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी तथा नयी कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 फरवरी को कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होगा. इस सेशन का नाम ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया, अधिवेशन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस यह सत्र आगामी 2024 चुनाव की भी तैयारी है.

कांग्रेस अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर होगी चर्चा

कांग्रेस पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण अधिवेशन होगा. इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी तथा नयी कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस का पिछला पूर्ण अधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था.

कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि रायपुर में होने वाला पार्टी का तीन दिवसीय 85वां पूर्ण अधिवेशन भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, भाजपा देश में केवल झूठ फैला रही है.

Also Read: राजस्थान चुनाव 2023 : सचिन पायलट कांग्रेस को कर रहे हैं कमजोर ? जानें क्यों उठ रहा है ये सवाल

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel