15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी, कल की थी अमित शाह से मुलाकात, क्या यूपी में तय है कैबिनेट विस्तार?

CM Yogi Delhi Visit: यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गरमा गया है. इसी सियासी हलचल के बीच पीएम मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. बता दें, बीते दिन गुरूवार को उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

CM Yogi Delhi Visit: यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गरमा गया है. इसी सियासी हलचल के बीच पीएम मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. बता दें, बीते दिन गुरूवार को उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वो जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी के दिल्ली कूच से बीजेपी के प्रदेश संगठन और सरकार में फेरबदल की आहट एक बार तेज हो गई है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी मुलाकातः गुरूवार को सीएम योगी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे. सीएम योगी ने ट्वीट कर इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. लेकिन, दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन राजनीतिक हलको में चर्चा है कि यूपी के राजनीतिक हालात और आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्मः बीते कुछ समय से यूपी की सियासी गतिविधियों में तेजी आयी है. इसको लेकर सत्ता के गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. बीजेपी की केंद्रीय टीम के लखनऊ दौरे से लेकर पार्टी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात ने सियासी तपिश और बढ़ा दी है. ऐसे में अब सीएम योगी का अचानक दिल्ली जाना और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात ने यूपी की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयार: बता दें, अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में 6-7 महीनों से ज्यादा का समय नहीं बचा है. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहती है. क्योंकि, पंचायत चुनाव में मिली करारी हार ने यह तो साफ कर दिया है कि पार्टी के लिए यूपी में आगे की राह आसान नहीं होगी.

यूपी में सबकुछ ठीक हैः मीडिया रिपोर्ट में अक्सर कहा जा रहा है कि यूपी में सबकुछ ठीक नहीं है. अंदरखाने में सियासी खींचतान जारी है. यूपी में कैबिनेट विस्तार और पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर यूपी की सियासत गर्मा गई है. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आये जितिन प्रसाद को लेकर भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं का मास्टर प्लान है. ऐसे में योगी सरकार का अचानक दिल्ली दौरा कई सवाल खड़े कर रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel