Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में मंदिरों में मूर्तियों को तोड़े जाने का मामला अब गरमाता जा रहा है. इस घटना को लेकर राज्य में भी सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है और विपक्षी दलों ने वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. वही रामानुजाचार्य टेंपल के संस्थापक वैष्णव संत चिन्ना जियार स्वामी ने भी मोर्चा खोल दिया है.
वैष्णव संत चिन्ना जियार स्वामी ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश में तोड़े गये 50 से अधिक मंदिरों के लिए एक यात्रा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा 17 जनवारी से शुरू होगी. आंध्र प्रदेश के रामतीर्थम के एक मंदिर में पिछले सप्ताह भगवान राम की एक प्रतिमा किसी असमाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया था.
रामतीर्थम के एक मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद राज्य में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. वहीं इस घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने यात्रा निकालने की भी कोशिश की थी. यात्रा के दौरान ही पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.