14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

China Plane Crash: डीजीसीए ने भारतीय बेड़े में शामिल Boeing-737 विमानों की बढ़ाई निगरानी

Chinese plane crash: भारत में नागर विमानन महानिदेशालय ने भारतीय विमान कंपनियों के Boeing-737 बेड़े की निगरानी बढ़ा दी है. डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने ये जानकारी दी

Chinese Plane Crash चीन में विमान बोइंग-737 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने भारतीय विमान कंपनियों के Boeing-737 बेड़े की निगरानी बढ़ा दी है. डीजीसीए (DGCA) के प्रमुख अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन भारतीय एयरलाइन कंपनियों स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में बोइंग 737 विमान शामिल हैं.

उड़ान के दौरान सुरक्षा गंभीर मुद्दा: डीजीसीए

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से चीन में सोमवार को हुई दुर्घटना के बाद भारत में क्या कदम उठाए जाने संबंधी सवाल के पूछे जाने पर अरुण कुमार ने कहा कि उड़ान के दौरान सुरक्षा गंभीर मुद्दा है. हम स्थिति का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. अरुण कुमार ने कहा कि हम अपने 737 बेड़े की निगरानी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस बता दें कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक बोइंग 737 विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान में मौजूद थे 123 यात्रियों और चालक दल के 9 सदस्य

दुर्घटनाग्रस्त विमान (Chinese Plane Crash News) कुनमिंग से ग्वांगझाओ जा रहा था. बताया जा रहा है कि विमान वुझोउ शहर के टेंग्जिआन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 123 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्य मौजूद थे. यह भी बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त चीनी यात्री विमान में सवार 132 लोगों में कोई विदेशी नहीं था. बोइंग 737 मैक्स विमान बोइंग 737- 800 का उन्नत संस्करण है और दोनों 737 श्रृंखला से संबंधित हैं.

डीजीसीए ने मार्च 2019 में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर लगाया था बैन

अक्टूबर 2018 से लेकर मार्च 2019 के बीच छह महीने की अवधि में हुई विमान दुर्घटनाओं में दो बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल थे. वहीं, इन दुर्घटनाओं में कुल 346 लोग मारे गए थे. इन हादसों को देखते हुए डीजीसीए ने मार्च 2019 में भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में बोइंग द्वारा डीजीसीए की संतुष्टि के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर सुधार किए गए. फिर इस विमान के वाणिज्यिक संचालन पर प्रतिबंध बीते वर्ष साल अगस्त में 27 महीने बाद हटा लिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel