10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Case : आज चीन को भी पीछे छोड़ देगा भारत, 14 दिन में मिले 50000 नये केस

भारत आज कोरोना मरीजों की संख्या में चीन को पीछे छोड़ देगा. भारत में शुक्रवार तक 81970 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि चीन में अभी तक कोरोना के 82933 कन्फर्म केस हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि मौत की संख्या के मामले में चीन अभी भी भारत से आगे है.

नयी दिल्ली : भारत आज कोरोना मरीजों की संख्या में चीन को पीछे छोड़ देगा. भारत में शुक्रवार तक 81970 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि चीन में अभी तक कोरोना के 82933 कन्फर्म केस हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि मौत की संख्या के मामले में चीन अभी भी भारत से आगे है.

चीन में कोरोनावायरस के 82933 केस हैं, जबकि इस वायरस से अब तक वहां 4000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 81970 है और इस वायरस से 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भारत चीन की संख्या को पीछे छोड़ देगा.

Also Read: उत्तरी सिक्किम में हिमस्खलन में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और जवान की मौत

ट्रम्प ने चीन पर साधा निशाना- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों-इशारों में चीन पर निशाना साधा है. व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान ट्रम्प ने कहा कि जो देश टेस्ट नहीं करेगा वहां मरीज अधिक नहीं होंगे. हमनें सबसे अधिक टेस्ट किया है, इसलिए हमारे यहां सबसे अधिक मरीज हैं.

आंकड़ा छुपाने का आरोप- बता दें कि कई बार चीन पर आंकड़ा छुपाने का आरोप लग चुका है. अमेरिकी वेबसाइट फॉरेन पॉलिसी के अनुसार चीन में 82000 नहीं 6 लाख अधिक संक्रमित मरीज हैं. हालांकि चीन इस तरह के आरोपों का कई बार खंडन कर चुका है.

मृत्यु दर सबसे कम- राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां मृत्‍यु दर अन्‍य देशों की तुलना में काफी कम है. भारत में मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है, जबकि रिकवरी रेट 34 फीसदी है.

30 जनवरी को पहला मामला- भारत में कोरोनावायरस का पहला केस सामने आया था, जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में एहतियात तौर पर 22 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें