37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बच्चों के वैक्सीन COVAXIN को अभी नहीं मिली है DCGI की मंजूरी, इस मसले पर फंसा है पेच

COVAXIN News: इससे पहले ऐसी सूचना आयी थी कि कोवैक्सीन को DCGI की मंजूरी मिल गयी है. भारत बायोटेक ने आज बताया कि 2-18 साल के बच्चों के लिए तैयार कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्राॅयल का डाटा सीडीएससीओ और विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी)के सामने प्रस्तुत किया गया है.

कोवैक्सीन के मूल्यांकन का दौर अभी भी जारी है. कुछ भ्रम है और विशेषज्ञों की समिति के साथ उसे लेकर बातचीत चल रही है. अब तक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसे मंजूरी नहीं दी है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ भारती प्रवीण पवार ने उक्त बातें 2-18 साल के बच्चों के लिए तैयार की जा रही है वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के मसले पर उक्त बातें एनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कही.

इससे पहले ऐसी सूचना आयी थी कि कोवैक्सीन को DCGI की मंजूरी मिल गयी है. भारत बायोटेक ने आज बताया कि 2-18 साल के बच्चों के लिए तैयार कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्राॅयल का डाटा सीडीएससीओ और विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी)के सामने प्रस्तुत किया गया है.

आंकड़ों की गहन समीक्षा की गयी है और उसपर सकारात्मक सिफारिशें की गयीं हैं. यह जानकारी भारत बायोटेक की तरफ से दी गयी है. हालांकि अभी कोवैक्सीन को DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) द्वारा अधिकारिक मंजूरी मिलना बाकी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें