23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja in Delhi : पीएम मोदी के लिए आर्टिफिशियल यमुना बनाई गई, छठ पूजा को लेकर आप vs भाजपा

Chhath Puja in Delhi : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि वासुदेव घाट पर “फिल्टर किए हुए पानी” से एक “आर्टिफिशियल यमुना” बनाई गई है, जहां प्रधानमंत्री पूजा में हिस्सा लेने वाले हैं.

Chhath Puja in Delhi : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा-सरकार पर आरोप लगाया कि वासुदेव घाट पर उन्होंने “फिल्टर किए हुए पानी” से एक “आर्टिफिशियल यमुना” तैयार की है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा में हिस्सा लेने वाले हैं. भाजपा ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही आप के आरोपों को खारिज कर दिया. भाजपा ने कहा कि विपक्ष नदी किनारे की सफाई के प्रयासों पर आपत्ति जताकर राजनीति कर रहा है.

पानी एक छोटे नाले में चुपचाप डाला दिया गया : सौरभ भारद्वाज

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वासुदेव घाट पर “फर्जी यमुना” बना दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली के पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फिल्टर किया हुआ पानी एक छोटे नाले में चुपचाप डाला दिया गया. भारद्वाज ने कहा, “भाजपा जल्द ही दिल्ली और देशवासियों के सामने एक और नाटक करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस फिल्टर किए हुए पानी वाली यमुना में डुबकी लगाएंगे, ताकि लोगों को यह दिखा सकें कि भाजपा ने यमुना को साफ किया है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिखावा है. जनता को धोखा देने का आरोप आप ने लगाया.

यह भी पढ़ें : Ladakh Situation: केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला- कहा- लद्दाख की लड़ाई बन सकती है पूरे देश की लड़ाई

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

AAP ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि “फिल्टर किए हुए पानी वाली फर्जी नदी” के अलावा अन्य घाटों में पानी प्रदूषित था और उसमें अधिक फीकल कोलिफॉर्म थे, जिससे भक्तों के स्वास्थ्य पर खतरा था. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि “भाजपा ने दिल्ली में छठ पर्व से जुड़े गहरे धार्मिक भावनाओं का मजाक बनाया है.”

राजनीतिक नाटक है ये: वीरेंद्र सचदेव

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने आरोपों का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 2018 से 2024 तक पूर्व AAP सरकार ने यमुना तटों पर छठ पूजा पर रोक लगाई थी. सचदेव ने कहा, “यह पहला मौका है जब विपक्षी नेता सरकार के सफाई और स्वच्छता प्रयासों पर आपत्ति जता रहा है.” सचदेव ने भारद्वाज के यमुना घाट से जारी वीडियो का हवाला देते हुए इसे राजनीतिक नाटक करार दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel