CBI Director: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया. सूद ने 25 मई, 2023 को दो साल के कार्यकाल के लिए सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला था.
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने सूद के कार्यकाल पर लिया फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में सूद के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया गया. इस समिति में भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे. दोनों पीएमओ पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने 24 मई से एक वर्ष के लिए सूद के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी.
The tenure of CBI Director Praveen Sood extended for a period of one year beyond 24.05.2025. pic.twitter.com/9KGeGsFgfq
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं प्रवीण सूद
प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. जब उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का निदेशक नियुक्त किया गया था, तब वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर तैनात थे. वर्ष 1964 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जन्मे सूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 22 वर्ष की आयु में आईपीएस अधिकारी बन गए थे.

