Bullet Train: देश में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन का सपना साकार होगा. इसके निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं. शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा- “बुलेट ट्रेन के काम में प्रगति अच्छी है.. यह अच्छी बात है कि इस काम के कारण कई तकनीकी क्षमताएं भारत में शुरू हो गई हैं और कई फर्मों ने संबंधित घटकों का निर्यात करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान हमें अनुमति नहीं मिली, लेकिन अब हमें देवेंद्र-फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.”
350 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 360 किलोमीटर का काम करीब पूरा हो चुका है. जब 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी, तो उसके चारों ओर प्रेशर का वातावरण तैयार होगा. इसलिए स्टेशनों के निर्माण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्टेशन पर जो दो लाइन बनेगी, तो ट्रेन की स्पीड को ध्यान में रखकर स्टेशन के रूफ को विशेष तरीके से डिजाइन किये जा हैं. हर चीज का विशेष ध्यान रखा जा है. उन्होंने बताया, स्टेशन, ट्रैक, टनल में अच्छे और तेजी से काम चल रहे हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम खबर: लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
इन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
इसे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से जाना जाता है. जिसकी दूरी 508 किलोमीटर है. इस परियोजना में गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) शामिल हैं, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है.