7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE: ला-नीना से बढ़ी ठंड, कांप रहा आधा भारत, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

उत्तर भारत इस समय गंभीर शीतलहर के चपेट में है. श्रीनगर से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक शीतलहर का कहर मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से 5 डिग्री गिर चुका है. और यहां का पारा 3.2 डिग्री तक पहुंच चुका है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल में भी कड़ाके की ठंड है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में मामूली राहत

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चल रही शीतलहर और बर्फीली हवाओं के प्रकोप से दिल्ली वासियों को मामूली राहत मिली है. दरअसल उत्तर पश्चिमी हवाओं के रफ्तार में कमी आई है. सफदर जंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा है.

दिल्ली के गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शीतलहर का कहर बरकरार है कोहरे से दृश्यता कमी आई है.

क्या है ला नीना?

प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा के ऊपर 140 से 120 डिग्री के बीच हिस्से को नीनो-3.4 क्षेत्र कहा जाता है. जब समुद्री सतह का पारा सामान्य से नीचे होता है तो यह स्थिति ला नीना कहलाती है. इससे दुनियाभर के मौसम पर प्रभाव पड़ता है. इसी ला नीना की वजह से भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है.

बिहार का मौसम

24 घंटे बाद न्यनूतम तापमान में कुछ इजाफा होने की संभावना है. दरअसल, दो पश्चमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे है. उनके गुजर जाने के बाद अर्थात अगले हफ्ते में ठंड फिर लौटेगा. फिलहाल, बिहार में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. हालांकि, समुद्र सतह से एक किमी के ऊपर पुरवैया हवा का प्रवाह फिर शुरू हो गया है. यह विक्षोभ की वजह से है.

झारखंड का मौसम

रांची स्थित भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद के 3 से 4 दिनों में तापमान में ठंड में कम हो सकता है. और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, इस दौरान सुबह में कोहरा छाया रह सकता है बाद में आसमान साफ रहेगा.

कानपुर में कड़ाके की ठंड

अत्यधिक ठण्ड और शीतलहर के कारण कानपुर नगर के कक्षा-12 तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान 23 और 24 दिसम्बर तक बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं. ये आदेश जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जारी किया है.

उत्तर भारत इस समय गंभीर शीतलहर के चपेट में है. श्रीनगर से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक शीतलहर का कहर मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से 5 डिग्री गिर चुका है और यहां का पारा 3.2 डिग्री तक पहुंच चुका है. दिल्ली में इस मौसम का यह सबसे कम तापमान है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल में भी कड़ाके की ठंड है.

राजस्थान के चुरु में रविवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से 2.6 डिग्री तक नीचे चला गया. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे चला जाता है तो शीतलहर की घोषणा कर दी जाती है. आपको बता दें कि ला-नीना की वजह से उत्तर भारत में सामान्य से बहुत अधिक ठंड बढ़ गई है.

Posted By: Reetu Suman

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें