Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शादी से नाखुश एक युवती ने अपने मंगेतर की हत्या की साजिश रची. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी समेत पांच लोगों को शामिल किया. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, मुख्य आरोपी महिला अभी भी फरार है, जबकि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हत्या की साजिश का खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे के अहिल्यानगर की रहने वाली मयूरी डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर कदम से तय हुई थी. लेकिन मयूरी इस शादी से खुश नहीं थी, क्योंकि उसे सागर पसंद नहीं था. इस कारण उसने अपने प्रेमी और अन्य चार लोगों के साथ मिलकर सागर की हत्या की साजिश रच डाली. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने 1.50 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
वारदात की पूरी कहानी
27 फरवरी को सागर कदम ने मयूरी को उसके एक रिश्तेदार के घर छोड़ा और फिर पुणे लौटने लगा. शाम लगभग 7.30 बजे जब वह यावत के पास खामगांव पहुंचा, तो पहले से घात लगाए गुंडों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उसे लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हमले के बाद सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
पहले से थी धमकियों की सूचना
सागर ने 1 मार्च को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसे 21 और 22 फरवरी को धमकी भरे कॉल भी मिले थे, जिसमें उसे शादी न करने की चेतावनी दी गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब गुंडे सागर पर हमला कर रहे थे, तो उनमें से एक व्यक्ति अन्य हमलावरों से कह रहा था कि उसका पैर तोड़ दो, ताकि वह शादी में न पहुंच सके.
पुलिस जांच और गिरफ्तारियां
पुलिस की जांच में पता चला कि मयूरी के इस षड्यंत्र में उसका 40 वर्षीय प्रेमी भी शामिल था, जो अहिल्यानगर के श्रीगौंडा में एक गैरेज चलाता है. इस साजिश में महिला के कजिन का भी हाथ था, जिसने चार अन्य आरोपियों के नाम पुलिस को बताए. पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है, लेकिन मुख्य आरोपी मयूरी फरार है.
प्री-वेडिंग फोटोशूट और साजिश
पुलिस अधिकारी एएसआई महेश माने ने जानकारी दी कि 21 फरवरी को सागर और मयूरी एक प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए गए थे. इस दौरान मयूरी ने सागर से कहा था कि वह अपने परिवार को शादी के लिए मना कर दे, लेकिन सागर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मयूरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सागर को मारने की योजना बनाई.
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार सहित चंद्रबाबू नायडु को दी धमकी, विरोध करो नहीं तो…
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है.